scorecardresearch
 

दिल्ली में विदेश जाने वाले स्टूडेंट्स के लिए खुला स्पेशल वैक्सीनेशन सेंटर, इन्हें भी मिलेगा फायदा

इस स्पेशल वैक्सीनेशन सेंटर का उद्घाटन 14 जून 2021 को किया गया था. ये उन सभी नागरिकों के लिए उपलब्ध होगा जिन्हें 31 अगस्त 2021 तक की अवधि में अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने की आवश्यकता है. पासपोर्ट के साथ इसके लिए सभी अनिवार्य दस्तावेज ले जाना अनिवार्य है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो (getty)
प्रतीकात्मक फोटो (getty)

दिल्ली सरकार ने पढ़ाई या नौकरी के लिए विदेश जाने वाले नागरिकों के लिए अपना स्पेशल वैक्सीनेशन सेंटर शुरू कर दिया है.  यहां विदेश जाने वाले छात्रों, खिलाड़ियों और नौकरी के लिए जाने वाले लोगों के लिए विशेष वैक्सीनेशन की सुव‍िधा होगी.  

Advertisement

यह सेंटर सोमवार 14 जून से शुरू किया गया. मंदिर मार्ग स्थित नवयुग स्कूल में इस वैक्सीनेशन सेंटर पर इन सभी श्रेण‍ियों में आने वाले व्यक्त‍ि वैक्सीन लगवा सकेंगे. खास बात ये है कि इस केंद्र पर कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज़ भी केवल 28 दिन बाद लगवाई जा सकती है.

इनके लिए है ये सुविधा

- पढ़ाई के लिए विदेश जाने वाले छात्र
- नौकरी के लिए विदेश जाने वाले लोग
- टोक्यो ओलंपिक खेलों में शामिल होने वाले एथलीट, स्पोर्ट्सपर्सन और भारतीय दल के साथ जाने वाले स्टाफ

इन मामलों में पासपोर्ट को बतौर आईडी डॉक्यूमेंट वैक्सीनेशन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. ये सुविधा उन सभी लोगों के लिए उपलब्ध होगी, जिन्हें 31 अगस्त 2021 तक विदेश यात्रा करनी है. ऐसे सभी लोगों को पासपोर्ट के साथ यात्रा से संबंधित डॉक्युमेंट लाना अनिवार्य होगा.

Advertisement

इसके साथ दिल्ली सरकार ने अपने सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले टीचर्स के लिए भी टीकाकरण की विशेष व्यवस्था की है. सोमवार 14 जून से दिल्ली के सरकारी स्कूलों के टीचर्स के लिए आईटीओ के पास दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर विशेष टीकाकरण केंद्र शुरू होगा.

शिक्षा निदेशालय की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक, इस टीकाकरण केंद्र में ना सिर्फ सरकारी स्कूलों के टीचर बल्कि उनके परिवार वाले भी बिना अपॉइंटमेंट और रजिस्ट्रेशन के मुफ़्त टीका लगवा सकेंगे. टीचर्स के परिवार का टीकाकरण DGEHS कार्ड के आधार पर होगा.

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा क‍ि आजकल हमारे बच्चे आगे की पढ़ाई के लिए विदेश जा रहे हैं या देश से बाहर नौकरी में हैं या कई युवा अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में भाग ले रहे हैं. हमने यह विशेष टीकाकरण केंद्र उन सभी नागरिकों के लिए खोला है जो विदेश जा रहे हैं और जिन्हें जल्द से जल्द बिना किसी परेशानी के टीकाकरण की आवश्यकता है. 

सिसोदिया ने आगे कहा कि नागरिक इस विशेष टीकाकरण केंद्र में कोविशील्ड वैक्सीन लगवा सकेंगे और दिल्ली सरकार के विशेष प्रावधान के तहत नागरिक अपने पहले टीकाकरण के 28-84 दिनों के बाद अपना दूसरा टीकाकरण प्राप्त कर सकेंगे.

 

Advertisement
Advertisement