scorecardresearch
 

केजरीवाल सरकार शुरू करेगी आर्मी प्रीपेटरी स्‍कूल, दिल्‍ली में सेना भर्ती का भी होगा आयोजन

Delhi Armed Forces Proprietary Schools: स्‍कूल में छात्रों के फिजिकल फिटनेस, पर्सनालिटी डेवलपमेंट और मेंटल डेवलपमेंट का भी ध्यान रखा जाएगा. दिल्ली सरकार का कहना है कि इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे अब देशभक्त सैनिक बनेंगे.

Advertisement
X
Delhi Army School:
Delhi Army School:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्‍ली में सेना भर्ती का भी आयोजन होगा
  • स्‍कूल में NDA भर्ती की तैयारी होगी

Delhi Armed Forces Proprietary Schools: दिल्ली की केजरीवाल सरकार अगले साल 2022 में राजधानी में आर्मी प्रीपेटरी स्कूल की शुरुआत करने जा रही है. दिल्ली सरकार के मुताबिक, इसका उद्देश्य सेना में शामिल होने के इच्छुक बच्चों को 2 साल तक NDA परीक्षा की तैयारी कराना होगा. स्‍कूल में छात्रों के फिजिकल फिटनेस, पर्सनालिटी डेवलपमेंट और मेंटल डेवलपमेंट का भी ध्यान रखा जाएगा. दिल्ली सरकार का कहना है कि इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे अब देशभक्त सैनिक बनेंगे.

Advertisement

इस साल दिल्ली में पहली बार सेना भर्ती रैली का आयोजन भी किया जाएगा. इस रैली का आयोजन बवाना स्टेडियम में होगा. दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए शुरू की गई अनूठी पहल मोटिवेशनल स्पीकर सीरीज में सेना में अधिकारी बनने और UPSC का सपना देखने वाले बच्चों को एक ऐसा मंच मिलेगा, जहां युवा सैन्य अधिकारी, IAS, IPS अधिकारी सीधे संवाद के जरिए बच्चों के साथ पढ़ाई और तैयारी से जुड़े अपने अनुभव शेयर करते हैं. इससे विद्यार्थियों में इन परीक्षाओं को लेकर समझ पैदा होती है तथा स्टडी प्लान बनाने में मदद मिलती है.

इस सीरीज़ के चौथे सेशन में सोमवार को दिल्ली सरकार के स्कूल के पूर्व छात्र और भारतीय सेना में कर्नल राजेश गुप्ता ने स्टूडेंट के साथ तैयारी संबंधी अपने अनुभव शेयर किए. SBV शक्ति नगर न.1 विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के लगभग 75 बच्चों के साथ सीधे संवाद के अलावा इस कार्यक्रम में लगभग 13000 बच्चे यूट्यूब लाइव के माध्यम से भी जुड़े.

Advertisement

कर्नल गुप्ता ने बच्चों को NDA परीक्षा की तैयारी के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि बच्चे सबसे पहले NDA परीक्षा के सिलेबस को देखें. अपने 11वीं तथा 12वीं कक्षा के सिलेबस को बेहतर ढंग से पढ़ने के साथ-साथ रोजाना अख़बार पढ़ने की आदत डालें. इससे उन्हें NDA की परीक्षा की तैयारी में बहुत मदद मिलेगी. कर्नल गुप्ता ने साझा किया कि NDA एंट्रेंस परीक्षा में 12वीं कक्षा पास बच्चों के साथ-साथ 12वीं में पढ़ रहे बच्चे भी शामिल हो सकते है. 

उन्‍होंने बताया कि इंटरव्यू में कैंडिडेट्स के पर्सनालिटी, इंटेलिजेंस और मानसिकता को भांपा जाता है इसलिए उस दौरान कैंडिडेट नार्मल रहे और वो बनने का प्रयास न करे जो वह नहीं है. उन्होंने बच्चों को सेना में शामिल होने के अन्य मौके जैसे टेक्निकल एंट्री स्कीम, शार्ट सर्विस स्कीम, सीडीएस, एएफएमसी के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने 'लर्निंग नेवर स्टॉप' का संदेश देते हुए कहा कि यदि आप लगातार नया नहीं सीखते रहेंगे तो आपकी ग्रोथ रुक जाएगी. 

 

Advertisement
Advertisement