scorecardresearch
 

Delhi bomb threat emails: दिल्ली सरकार ने जारी की एडवाइजरी, स्कूलों को करने होंगे ये काम

दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों के लिए एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा गया है कि किसी भी समय स्कूल की आधिकारिक ईमेल आईडी पर प्राप्त ई-मेल/संदेशों की समय पर जांच सुनिश्चित करें. यदि कुछ भी अवांछित नजर आता है, तो इसकी सूचना तुरंत संबंधित डीडीई (जिला/जोन) और दिल्ली पुलिस को दी जानी चाहिए.

Advertisement
X
स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पैरेंट्स बच्चों को लेने स्कूल पहुंचने लगे थे.
स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पैरेंट्स बच्चों को लेने स्कूल पहुंचने लगे थे.

राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ई-मेल मिलने के बाद दिल्ली सरकार भी अलर्ट है. सरकार ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों के लिए एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा गया है कि दिन के किसी भी समय स्कूल की आधिकारिक ईमेल आईडी पर प्राप्त ई-मेल/संदेशों की समय पर जांच सुनिश्चित करें. 

Advertisement

DoE द्वारा दिल्ली के सरकारी और निजी स्कूलों को जारी की गई एडवाइजरी में आगे कहा गया है कि यदि कुछ भी संदिग्ध या अवांछित नजर आता है, तो इसकी सूचना तुरंत संबंधित डीडीई (जिला/जोन) और दिल्ली पुलिस को दी जानी चाहिए. स्कूल प्राधिकारियों को किसी भी बाधा उत्पन्न करने वाले खतरे या चुनौती की स्थिति में छात्रों की सुरक्षा के संबंध में उचित उपाय शुरू करने के लिए अभिभावकों और संबंधित कानून प्रवर्तन प्राधिकारियों को समय रहते सूचित करना चाहिए.

यह भी पढ़ें- क्या इस्लामिक स्टेट से जुड़े हैं दिल्ली-NCR के स्कूलों को मिली धमकी के तार? मेल ID से गहराया शक  

80 से ज्यादा स्कूलों को भेजी मेल 

बताते चलें कि धमकी भेजने वाले ने दिल्ली-NCR के 80 से ज्यादा स्कूलों को चुना था. बम की धमकी वाला ईमेल सुबह सवा 4 बजे एक साथ भेजा गया. स्कूल खुलने से पहले इसका पता चलते ही हड़कंप मच गया. स्कूल से लेकर अभिभावकों के घर तक अराजकता और चिंता फैल गई. परेशान पैरेंट्स अपने बच्चों को लेने के लिए तुरंत स्कूल पहुंचने लगे. 

Advertisement

दिल्ली और नोएडा में स्थानीय पुलिस को धमकी भरे ईमेल के बारे में सूचित किया गया. तुरंत स्कूल बंद करने का फैसला किया गया. धमकी मिलते ही पुलिस प्रशासन तुरंत एक्शन में आ गया. स्कूलों में पुलिस, बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड की टीमों ने जांच की. हालांकि, किसी भी स्कूल में कुछ नहीं मिला. 

इस्लामिक स्टेट से जुड़ रहे तार 

पुलिस अब मामले की जांच में जुटी हुई है. अब इस धमकी भरे ईमेल के तार अब आतंकी संगठन ISIS से जुड़ते दिख रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने बताया कि जिस ईमेल आईडी से दिल्ली-एनसीआर के स्कूल को धमकी दी गई वो sawariim@mail.ru है. अभी तक की जांच में सामने आया है कि sawariim (clashing of the swords) एक अरेबिक शब्द है, जिसका इस्तेमाल 2014 से इस्लामिक स्टेट द्वारा इस्लामिस्ट प्रोपेगेंडा को फैलाने के लिए किया जाता है. 

मॉस्को के सर्वर से भेजी गई थी मेल 

इसी के साथ ही पुलिस जांच में इस्लामिक स्टेट का एंगल लेकर भी चल रही है. पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर यह ईमेल भेजा किसने है. यूपी पुलिस के साइबर क्राइम डिपार्टमेंट ने अपनी शुरुआती जांच के बाद बड़ा खुलासा किया. उनके मुताबिक धमकी भरे ईमेल मॉस्को में लगे सर्वर से भेजे गए हैं. जांचकर्ता इसमें अभी और आगे नहीं बढ़ पाए हैं क्योंकि हो सकता है कि प्रॉक्सी सर्वर का इस्तेमाल किया गया हो. यानी सर्वर भले ही मॉस्को में हो, लेकिन उसका इस्तेमाल दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर ईमेल भेजने के लिए किया गया हो.

Live TV

Advertisement
Advertisement