scorecardresearch
 

Delhi High Court Recruitment 2022: दिल्ली हायर ज्यूडिशियल सर्विस एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Delhi High Court Recruitment: इस परीक्षा के माध्यम से 45 पदों पर भर्तियां की जानी है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट delhihighcourt.nic.in.पर जाकर हाल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. 

Advertisement
X
Delhi High Court HJS Admit Card 2022
Delhi High Court HJS Admit Card 2022
स्टोरी हाइलाइट्स
  • परीक्षा 3 अप्रैल को आयोजित की जाएगी
  • इस परीक्षा से 45 पदों पर की जाएगी भर्ती

Higher Judicial Service Exam 2022: दिल्ली उच्च न्यायालय (high court) ने दिल्ली हायर ज्यूडिशियल सर्विस परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिये हैं. इस परीक्षा के माध्यम से 45 पदों पर भर्तियां की जानी है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट delhihighcourt.nic.in.पर जाकर हाल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. 

Advertisement

यह प्रीलिम्स परीक्षा पहले 20 मार्च को आयोजित की जानी थी. लेकिन अपरिहार्य कारणों से इसे टाल दिया गया. अब यह 3 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को मेन्स परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा और उनके बाद इंटरव्यू लिया जाएगा. 

दिल्ली उच्च न्यायिक सेवा परीक्षा की अवधि 120 मिनट यानी दो घंटे की रहेगी. परीक्षा 150 एमसीक्यू  सवाल पूछे जाएंगे. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 25% निगेटिव मार्किंग होगी. परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें. 

Delhi High Court HJS Admit Card 2022: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड - 

  • सबसे पहले उम्मीदवार दिल्ली उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट delhihighcourt.nic.in पर जाएं.
  • यहां होम पेज पर दिखाए दे रहे पब्लिक नोटिस सेक्शन में जाकर जॉब ओपनिंग पर क्लिक करें.
  • दी गई सूची में से 'दिल्ली उच्च न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा (डीएचजेएस) 2022 के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करें' की पीडीएफ पर क्लिक करें.
  • नई विंडो में खुलने वाली पीडीएफ फाइल में दिए गए लिंक पर क्लिक करें.  यहां अब नई विंडो में से पूछे गए विवरण जैसे-
  • एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि और ई-मेल आईडी दर्ज करें. 
  • अब आपका प्रवेश पत्र आपको ई-मेल पर प्राप्त हो जाएगा. 
  • आप इसे सीधे डाउनलोड करके प्रिंट आउट भी ले सकते हैं. 


इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 फरबरी को शुरू हुआ था. वहीं इसकी आखिरी तारीख 26 मार्च 2022 थी. इन पदों के लिए आयु सीमा 35 से 45 वर्ष रखी गई है. वहीं इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से  किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री मांगी गई है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें - 

 

Advertisement
Advertisement