scorecardresearch
 

Delhi Lockdown: लॉकडाउन में स्‍टूडेंट्स को मिलेगी एग्‍जाम देने की छूट, दिखाना होगा एडमिट कार्ड

Delhi Lockdown: सरकार द्वारा जारी ऑर्डर के अनुसार, कोई भी एग्‍जाम देने जा रहे स्‍टूडेंट्स को लॉकडाउन में आने जाने की छूट रहेगी. छात्रों के साथ केवल एक अभिभावक को भी छूट रहेगी.

Advertisement
X
Delhi Lockdown Rules:
Delhi Lockdown Rules:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • छात्रों को अपना आइडेंटिटी कार्ड दिखाना जरूरी होगा
  • लॉकडाउन सोमवार 26 अप्रैल तक जारी रहेगा

Delhi Lockdown: देश की राजधानी दिल्‍ली में बेकाबू हो रहे कोरोना संक्रमण की रफ्तार को थामने के लिए मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्‍ली में 26 अप्रैल तक के लिए पूर्ण लॉकडाउन लागू कर दिया है. इस दौरान जरूरी सेवाओं के अलावा बाकी सभी कुछ बंद रहने वाला है. पिछले साल की तरह ही लॉकडाउन सख्‍ती से लागू रहेगा मगर कुछ लोगों के लिए लॉकडाउन में बाहर निकलनी की छूट रहेगी.

Advertisement

सरकार द्वारा जारी ऑर्डर के अनुसार, कोई भी एग्‍जाम देने जा रहे स्‍टूडेंट्स को लॉकडाउन में आने जाने की छूट रहेगी. छात्रों के साथ केवल एक अभिभावक को भी छूट रहेगी. ध्‍यान रहे कि छात्रों को अपना वैध एग्‍जाम एडमिट कार्ड दिखाना होगा जिसके बाद ही उन्‍हें आने जाने की इजाज़त दी जाएगी. छात्रों को एग्‍जाम देने के लिए अलग से पास के लिए अप्‍लाई नहीं करना होगा और अपने एडमिट कार्ड के साथ ही लॉकडाउन में छूट पा सकेंगे.

बता दें कि शुक्रवार 23 अप्रैल को DSSB Stenographer परीक्षा का आयोजन किया जाना है. इसके अलावा यूनिवर्सिटी के फाइनल ईयर के एग्‍जाम भी लॉकडाउन के बीच हो सकते हैं. ऐसे सभी छात्रों को अपने आइडेंटिटी कार्ड की मदद से लॉकडाउन में छूट मिलेगी. लॉकडाउन आज 19 अप्रैल रात 10 बजे से लागू होगा तथा सोमवार 26 अप्रैल सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा. बता दें कि अधिक संख्‍या में उम्‍मीदवारों वाली परीक्षाएं जैसे NEET PG, JEE Main आदि महामारी के चलते स्‍थगित की जा चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement