scorecardresearch
 

Delhi Nursery Admission: दिल्‍ली नर्सरी एडमिशन के रजिस्‍ट्रेशन शुरू, देखें जरूरी डेट्स और अन्‍य डिटेल्‍स

Delhi Nursery Admission 2022-23: शिक्षा निदेशालय (DoE) द्वारा पिछले महीने जारी नोटिफ‍िकेशन के अनुसार, दिल्‍ली के लगभग 1,800 स्कूलों में नर्सरी प्रवेश की प्रक्रिया 15 दिसंबर, 2021 से शुरू हुई है, जिसके लिए एप्लीकेशन विंडो 07 जनवरी 2022 को बंद होगी.

Advertisement
X
Delhi Nursery Admission 2022-23:
Delhi Nursery Admission 2022-23:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 07 जनवरी 2022 तक जारी रहेंगे एप्लीकेशन
  • 04 फरवरी 2022 को जारी होगी पहली लिस्‍ट

Delhi Nursery Admission 2022-23 Registration: दिल्‍ली के प्राइवेट, गैर-सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त स्कूलों में 2022-23 शैक्षणिक सत्र के लिए नर्सरी कक्षाओं में एडमिशन के लिए रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया आज (बुधवार) यानी15 दिसंबर, 2021 से शुरू हो गई है. अधिकांश स्कूल एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन ही उपलब्‍ध करा रहे हैं जबकि माता-पिता की सुविधा के लिए कई स्‍कूल सीधे कैंपस से भी फॉर्म उपलब्‍ध करा रहे हैं. शिक्षा निदेशालय (DoE) द्वारा पिछले महीने जारी नोटिफ‍िकेशन के अनुसार, दिल्‍ली के लगभग 1,800 स्कूलों में नर्सरी प्रवेश की प्रक्रिया 15 दिसंबर, 2021 से शुरू हुई है जिसके लिए एप्लीकेशन विंडो 07 जनवरी 2022 को बंद होगी.

Advertisement

Delhi Nursery Admission 2022-23 Schedule:
DoE ने पिछले महीने एडमिशन का पूरा शेड्यूल जारी किया था. इसके अनुसार, चयनित बच्चों की पहली लिस्‍ट 04 फरवरी को, दूसरी लिस्‍ट 21 फरवरी को और तीसरी लिस्‍ट 15 मार्च को जारी होगी. पूरी एडमिशन की प्रक्रिया 31 मार्च को समाप्‍त होगी. एडमिशन के लिए आवेदन 07 जनवरी तक स्‍वीकार किए जाएंगे.

Delhi Nursery Admission 2022-23 Documents: 

  • एडमिशन के लिए आवेदन करने जा रहे पैरेंट्स के पास इन डॉक्‍यूमेंट्स का होना जरूरी है.
  • बच्चे का पासपोर्ट साइज का फोटो 
  • माता/पिता/अभिभावक का पासपोर्ट आकार का फोटो 
  • परिवार की तस्वीर (माता, पिता और बच्चे) 
  • एड्रेस का डॉक्‍यूमेंट 
  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र 
  • बच्चे का आधार कार्ड

Delhi Nursery Admission 2022-23 Criteria
DoE ने स्कूलों से 14 दिसंबर तक अपनी सीटों की संख्या और प्रवेश मानदंड जारी करने का निर्देश दिया था. DoE ने निर्देश दिया है कि एडमिशन स्तर पर सीटों की संख्या पिछले तीन वर्षों- 2019-20, 2020-21 और 2021-22 के दौरान उपलब्‍ध सबसे अधिक सीटों से कम नहीं होनी चाहिए. DoE के अनुसार, "स्कूल एडमिशन के लिए ऐसे मानदंड विकसित करेंगे और अपनाएंगे जो निष्पक्ष, उचित, अच्छी तरह से परिभाषित, न्यायसंगत, गैर-भेदभावपूर्ण, स्पष्ट और पारदर्शी होंगे."

Advertisement
Advertisement