scorecardresearch
 

Delhi Nursery Admissions: प्राइवेट स्‍कूल कल जारी करेंगे बच्‍चों के नंबर, 20 मार्च को पहली लिस्‍ट

Delhi Nursery Admissions: बच्‍चों के मार्क्‍स की लिस्‍ट उनके स्‍कूल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी, जिसे पैरेंट्स डाउनलोड कर सकेंगे. स्‍कोर से यह अंदाजा लगाना आसान होगा कि एडमिशन की रेस में बच्‍चा कहां स्‍टैंड करता है.

Advertisement
X
Delhi Nursery Admissions:
Delhi Nursery Admissions:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पहली मेरिट लिस्‍ट 20 मार्च को जारी होगी
  • दूसरी मेरिट लिस्‍ट 25 मार्च को जारी होगी

Delhi Nursery Admissions: राजधानी दिल्‍ली के प्राइवेट स्‍कूल कल 15 मार्च, सोमवार को बच्‍चों के नंबरों की लिस्‍ट जारी करेंगे. एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया समाप्‍त हो चुकी है और दूसरे चरण में आवेदन करने वाले सभी बच्‍चों की लिस्‍ट सार्वजनिक करने के बाद अब स्‍कूलों ने तीसरे चरण की प्रक्रिया की तैयारियां शुरू कर दी है. इसी के मद्देनजर अब बच्‍चों की नंबरों की लिस्‍ट जारी की जाएगी. 

Advertisement

शिक्षा निदेशालय ने नर्सरी एडमिशन के लिए दिशानिर्देश 09 फरवरी को जारी किए हैं. इसके तहत प्राइवेट स्‍कूलों को आवेदन करने वाले सभी बच्‍चों को मिले नंबरों की लिस्‍ट 15 मार्च को जारी करनी है. नर्सरी एडमिशन विशेषज्ञ सुमित वोहरा ने बताया कि यह लिस्‍ट अभिभावकों के लिए महत्‍वपूर्ण है. इस लिस्‍ट से पता चलेगा कि बच्‍चों को कितने नंबर मिले हैं या उनका नाम पहली लिस्‍ट में है या नहीं. 

बच्‍चों के मार्क्‍स की लिस्‍ट उनके स्‍कूल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी जिसे पैरेंट्स डाउनलोड कर सकेंगे. स्‍कोर से यह अंदाजा लगाना आसान होगा कि एडमिशन की रेस में बच्‍चा कहां स्‍टैंड करता है. उन्‍होंने बताया कि पहली मेरिट लिस्‍ट 20 मार्च को जारी की जाएगी. जिन सीटों पर बच्‍चों की संख्‍या अधिक है या एक से अधिक बच्‍चों के एक समान नंबर हैं, उनके लिए लॉटरी निकाली जाएगी. दूसरी लिस्‍ट 25 मार्च को जारी होगी और सीटें खाली रहने पर तीसरी लिस्‍ट 27 मार्च को जारी होगी. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement