scorecardresearch
 

ओल्ड राजेंद्र नगर हादसे के बाद इस IAS ने खोली कोचिंग संस्थानों की पोल, कहा- मैं इतना फ्रस्ट्रेट...

दिल्‍ली के राजेन्‍द्र नगर के राउज आईएएस स्‍टडी सेंटर (Rau’s IAS Study Circle) में तीन स्टूडेंट्स की मौत के बाद इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं. इसी बीच आईएएस अवनीश शरण ने दिल्ली के कोचिंग संस्थानों को लेकर काफी कुछ कहा है और अपने पुराने दिन भी याद किए हैं.

Advertisement
X
IAS Awanish Sharan Twitter Post
IAS Awanish Sharan Twitter Post

दिल्ली के राजेंद्र नगर में स्थिति राव कोचिंग के बेसमेंट में पानी भरने से तीन यूपीएससी कैंडिडेट्स की मौत के मामले ने X पर तूल पकड़ लिया है. इस हादसे के बाद कोचिंग संस्थानों पर तमाम सवाल उठ रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग लगातार ट्वीट पर इंसाफ की मांग कर रहे हैं, इसी बीच IAS अधिकारी अवनीश शरण का पोस्ट वायरल हो रहा है. IAS अवनीश ने अपने पोस्ट में कोचिंग संस्थानों की पोल खोली है.

Advertisement

आईएएस अधिकारी अवनीश शरण अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह अक्‍सर अपनी पोस्‍ट को लेकर चर्चा में रहते हैं. वह कई बार मोटिवेशनल चीजें भी शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि ख़ुद को IAS पैदा करने की तथाकथित ‘फैक्ट्री’ बताने वाले अधिकांश संस्थान के कर्ता-धर्ता प्रीलिम्स या मुख्य परीक्षा भी पास नहीं कर पाते हैं, जिसके बाद से उनका यह पोस्ट वायरल होने लगा है और लोग तमाम तरह के कमेंट कर रहे हैं.

IAS ने अपने पुराने दिन याद करते हुए बताया कि जब वे मेन्स की तैयारी के लिए दिल्ली पहुंचे तो उन्हें कोचिंग संस्थानों की तरफ से किस तरह का रवैया देखने को मिला था. यूपीएससी प्रीलिम्‍स परीक्षा पास करके मेन्‍स की तैयारी करने पहुंचे IAS अधिकारी को कोचिंग संस्‍थान ने यह तक कह दिया कि इस साल तुम्‍हारा प्रीलिम्‍स भी नहीं निकलेगा, हमारा पैकेज ले लो.

Advertisement

पोस्ट में क्या लिखा?

अवनीश शरण ने अपनी पोस्‍ट में लिखा है कि ‘मुझे याद है जब प्रीलिम्स की परीक्षा देने के बाद मुख्य परीक्षा के लिए मैं दिल्ली पहुंचा. मुखर्जी नगर में एक ‘बड़े कोचिंग संस्थान’ के ‘कर्ता-धर्ता’ से जब मुख्य परीक्षा के लिए मार्गदर्शन मांगा, तो उन्होंने मेरी शैक्षणिक पृष्ठभूमि जानने के बाद बोला कि “तुम्हारा इस साल प्रीलिम्स भी क्लीयर नहीं होगा. मेरे संस्थान में 2 साल का ‘कंप्लीट पैकेज’ लो.” मैं इतना फ़्रस्ट्रेट हुआ कि 2-3 दिन संभलने में लगे. ऐसे ही कोचिंग संस्थान के मालिक आपके रिजल्ट आने के बाद कॉल कर ‘फोटो और बायो-डाटा’ के लिए रिक्वेस्ट करते हैं. 

अवनीश शरण की पोस्ट पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा कि इसलिए 'सर मैंने कभी भी किसी रूप में किसी प्रतियोगी परीक्षा के लिए कोई कोचिंग नहीं ली'. एक अन्य यूजर ने लिखा कि 'क्या आप अवध ओझा सर की बात कर रहे हैं क्या, जो परीक्षा पास न कर पाने पर, पढ़ाना शुरू कर दिए'. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा कि 'बड़े बड़े बैनर पोस्टर लगा कर स्टूडेंट्स को बेवकूफ बनाते हैं बस'.

कैसे हुआ हादसा?

कोचिंग सेंटर में हुए हादसे से सभी लोग सदमें में हैं. जानकारी के मुताबिक सीवर फटने से अचानक बेसमेंट में पानी भर गया और लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे सभी छात्र बाहर नहीं निकल सके. हादसे के समय बेसमेंट स्थित लाइब्रेरी में 30 से अधिक छात्र मौजूद थे. दिल्ली अग्निशमन विभाग (DFS) के मुताबिक, शाम करीब 7 बजे राव IAS स्टडी सेंटर से जलभराव की सूचना मिली थी. इसके बाद तुरंत मौके पर जाकर देखा तो बेसमेंट पूरी तरह से गंदे पानी से भरा हुआ था. कई छात्र लापता होने की जानकारी थी. इसके बाद पंप लगाकर पानी बाहर निकाला गया और बेसमेंट से छात्राओं के शव बरामद हुए.

Live TV

Advertisement
Advertisement