scorecardresearch
 

दिल्ली के पेरेंट्स की LG से मांग: 9वीं-11वीं के ऑनलाइन एग्जाम कराएं स्‍कूल

पेरेंट्स का कहना है कि अभी भी कोरोना का खतरा टला नहीं है. ऐसे में बच्‍चों को भेजना उनकी सेहत से रिस्‍क लेना होगा. सरकार को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए.

Advertisement
X
प्रतीकात्‍मक फोटो
प्रतीकात्‍मक फोटो

दिल्ली के प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 9वीं व 11वीं क्लास के बच्चों के अभ‍िभावक लगातार सरकार से ऑनलाइन एग्जाम की मांग कर रहे हैं. इसके लिए दिल्ली पेरेंट्स एसोसिएशन (DPA) मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अनुरोध कर चुका है. सरकार की तरफ से कोई सकारात्‍मक प्रत‍िक्र‍िया न मिलने के बाद अभ‍िभावकों ने अब द‍िल्‍ली के उप राज्‍यपाल समेत तमाम सहायक संस्‍थाओं को लिखा है.

Advertisement

दिल्ली पेरेंट्स एसोसिएशन (DPA) की अध्‍यक्ष अपराजिता गौतम ने बताया कि पीड़ित पेरेंट्स व बच्चों के साथ कल सोशल मीडिया ट्विटर कैंपेन भी इसी उम्मीद के साथ किया गया था ताकि शिक्षा विभाग संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करे. एसोसिएशन ने एलजी से कहा है कि हमारा प्रयास उन सभी बच्चों व पेरेंट्स की बात को आप तक पहुंचाने का है, जिनकी आवाज़ उनके स्कूल और हमारी सरकार तक नहीं पहुंच रही है.

पत्र में लिखा है क‍ि 17 जुलाई  2020, को MHRD के स्‍कूली श‍िक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से File no 7-11/2020-EE.1 के आदेश जिसका विषय था: "Feedback of Parents concerning to reopening of schools" में कुछ निर्देश दिए गए थे. इसके अनुसार, सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के सेक्रेटरी एजुकेशन को साफ़ तौर पर लिखा गया था कि जिन पेरेंट्स के बच्‍चे स्कूल जाते हैं, उनका फीडबैक 3 मुख्य बातों पर लिया जाए. फिर उनके जवाब उक्त विभाग को 20 जुलाई तक जमा करवाए जाएं. इन तीन सवालों में पहला था कि पेरेंट्स कब तक स्कूल खुलने में सहज हैं? 

Advertisement

दूसरा सवाल  था कि आज और स्कूलों के खुलने पर पेरेंट्स की स्कूल से क्या उम्मीदें हैं? और तीसरा था क‍ि अन्य कोई प्रतिपुष्टि या टिप्पणी लिखें. एसोसिएशन का आरोप है कि यदि दिल्ली सरकार व दिल्ली शिक्षा विभाग ने इन सवालों के जवाब अभ‍िभावकों से लेने में अपनी ज़िम्मेदारी निभाई तो यकीन मानिए प्राइवेट स्कूलों वाले 90% से अधिक पेरेंट्स का जवाब आज भी ना में ही मिलता.

Advertisement
Advertisement