scorecardresearch
 

Delhi Schools: बिना देरी तुरंत बंद हों दिल्‍ली के सभी स्‍कूल, पैरेंट्स एसोसिएशन ने पत्र लिखकर उठाई मांग

Delhi Weather Update: 15 मई 2022 को दिल्ली के कई इलाकों का तापमान 49 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा गर्मी से बच्चों के बचाव हेतु सुरक्षा नियम सुझाव भी जारी किये गए है, जबकि दिल्ली से सटे पड़ोसी राज्यों ने भी स्कूल के समय में बदलाव किए हैं.

Advertisement
X
Delhi Schools Update:
Delhi Schools Update:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्‍ली में 49 डिग्री तक पहुंच चुका है पारा
  • सभी स्‍कूल की तुरंत छुट्टी की रखी गई मांग

Delhi Schools Update: दिल्ली पैरेंट्स एसोसिएशन (DPA) ने मुख्यमंत्री, LG, NCPCR, NHRC को पत्र लिखकर दिल्ली में सभी स्‍कूल के सभी बच्‍चों के लिए तुरंत गर्मी की छुट्टियों के ऐलान की मांग की है. DPA ने अपने अपने पत्र में कहा, 'दिल्‍ली में आग उगलती घातक गर्मी को देखते हुए सभी स्कूलों के सभी बच्चों के लिए गर्मियों की छुट्टियों की बिना देरी के तुरंत घोषणा की जारी चाहिए.'

Advertisement

72 साल बाद दिल्ली में इतनी गर्मी पड़ रही है. 15 मई 2022 को दिल्ली के कई इलाकों का तापमान 49 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. एक ओर जहां केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा गर्मी से बच्चों के बचाव हेतु कुछ सुरक्षा नियम सुझाव जारी किये हुए वहीं दिल्ली से सटे पड़ोसी राज्यों ने भी स्कूल के समय में बदलाव किए हैं.

दिल्ली पैरंट एसोसिएशन के मुताबिक, दिल्ली सरकार द्वारा ऐसा कोई कदम नहीं उठाया गया. केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश में ये साफ किया गया है की दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच बच्चों का धूप में बाहर निकलना सुरक्षित नहीं है. ऐसे में स्‍कूल जा रहे बच्‍चों का हीट वेव की चपेट में आने का खतरा है.

पत्र में कहा गया, 'गर्मियों की छुट्टियों का मतलब ही बच्चों को गर्मी के प्रकोप से बचाना है. लगातार बढ़ती गर्मी के चलते बच्चे बीमार हो रहे हैं और स्कूलों में अटेंडेंस लगातार गिर रही है. इसलिए लगातार बढ़ती और तपती गर्मी को देख स्कूलों को बिना देरी के तुरंत बंद कर छुट्टियों की घोषणा की जानी चाहिए.' डीपीए की अपराजिता गौतम का कहना है की दिल्ली के मुख्यमंत्री और एलजी के साथ NCPCR को भी पत्र लिखा गया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement