scorecardresearch
 

Delhi Police Uniform: दिल्‍ली पुलिस की यूनिफॉर्म में बदलाव, हर रैंक के ऑफिसर-स्‍टाफ लगाएंगे नया लोगो

Delhi Police Uniform New Symbol: दिल्ली पुलिस के सभी रैंक के ऑफिसर व स्टाफ अब अपनी वर्दी पर दाहिने तरफ नेमप्लेट के ऊपर नए तरीके का प्रतीक चिह्न लगाएंगे. लाल व नीले रंग के मिश्रण वाले इस प्रतीक चिह्न में बीच में इंडिया गेट की तस्वीर है.

Advertisement
X
Delhi Police Uniform:
Delhi Police Uniform:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नेमप्‍लेट के ऊपर लगाना होगा नया लोगो
  • लोगो में दिखाई देगी इंडिया गेट की तस्‍वीर

Delhi Police Uniform New Symbol: दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने एक आदेश जारी करते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस के सभी रैंक के ऑफिसर व स्टाफ अब अपनी वर्दी पर दाहिने तरफ नेमप्लेट के ऊपर नए तरीके का प्रतीक चिह्न लगाएंगे. पुलिस विभाग में सभी रैंक के ऑफिसर और स्‍टाफ के लिए नया लोगो तैयार किया गया है.

Advertisement

लाल व नीले रंग के मिश्रण वाले इस प्रतीक चिह्न में बीच में इंडिया गेट की तस्वीर है. प्रतीक चिह्न में ऊपर दिल्ली पुलिस व नीचे 'फॉर द नेशनल कैपिटल' लिखा हुआ है. लोगो के बीचों बीच 'शांत‍ि सेवा न्‍याय' भी लिखा गया है. यह कढ़ाई और मेटल दो तरह के वर्जन में लांच किया गया है. 

कमिश्‍नर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि 1954 में भारत के प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद ने दिल्ली पुलिस को लाल व नीले रंग का प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया था. ऐसे में यह जरूरी है कि पुलिस विभाग अपने संगठन के उक्त विलक्षण सम्मान को याद रखे. यूनिफॉर्म में और कोई बदलाव नहीं होगा. सभी ऑफि‍सर और स्‍टाफ को यह नया लोगो अपनी नेमप्‍लेट के ऊपर लगाना होगा. 

Advertisement
Advertisement