Delhi School Reopen: दिल्ली की हवा में आज 07 नवंबर को सुधार देखा गया है. प्रदूषण में मिली राहत के चलते दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने GRAP 4 के प्रतिबंध हटाने का फैसला किया है. उन्होंने ऐलान किया कि दिल्ली में अब ट्रकों और छोटे माल वाहकों की एंट्री पर रोक नहीं होगी.
WFH भी वापिस
दिल्ली में वर्क फ्रॉम होम का फैसला भी वापिस ले लिया है. अब सरकारी और प्राइवेट ऑफिस पहले की तरह पूरी स्ट्रेंन्थ पर काम करते रहेंगे. इसके अलावा CNG बस सेवा भी दिल्ली में चलती रहेंगी.
09 नवंबर से खुलेंगे स्कूल
पर्यावरण मंत्री ने ऐलान किया है कि प्राइमरी स्कूल 09 दिसंबर से खुल सकेंगे. हालांकि, अभी स्कूलों में आउटडोर एक्टिविटीज़ पर प्रतिबंध जारी रहेगा. पिछले निर्देश में कक्षा 8वीं तक के स्कूल 08 नवंबर तक बंद रखने का निर्देश दिया गया था.
ये प्रतिबंध रहेंगे लागू
प्रदूषण में अभी कुछ हद तक ही राहत मिली है जिसके चलते अभी सभी प्रतिबंध नहीं हटाए गए हैं. दिल्ली में निर्माण कार्यों पर प्रतिबंध अभी जारी रहेगा.
AQI में हुआ सुधार
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के मुताबिक, आज 07 नवंबर को NCR का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) लगातार तीसरे दिन बेहतर हुआ है. दिल्ली का AQI आज (सोमवार), 7 नवंबर की सुबह 326 दर्ज किया गया है, जो बीते दिन 339 रिकॉर्ड किया गया था. मौसम विभाग के मुताबिक, हवाओं का रुख बदलने से प्रदूषण से राहत मिली है.