दिल्ली के पटेल नगर में यूपीएससी की तैयारी कर रहे गाजीपुर के नीलेश राय की करंट लगने से मौत में जांच के आदेश दिए गए हैं. AAP सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि मैंने चीफ सेक्रेटरी को आदेश दिए हैं पूरे मामले में जांच की जाए. साथ ही, यह पता लगाने के लिए निर्देश भी दिए हैं कि इस तरह की घटना के लिए कौन जिम्मेदार है. मंत्री ने बताया कि पीड़ित को मुआवजा देने के लिए भी आदेश जारी किया गया है. पहले यह समझना पड़ेगा कि वहां पर electrocution क्यों हुआ, इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
जानकारी के मुताबिक, सोमवार दोपहर को जब नीलेश चाय पीकर पीजी में लौट रहा था. तभी गली के गेट के बाहर पानी भरा था और गेट में करंट फैला हुआ था. युवक उसी करंट की चपेट में आ गया. पास में कपड़े प्रेस करने वाली एक महिला ने जब चीख की आवाज सुनी तो वो भागते हुए मौके पर पहुंची.
चश्मदीद महिला के अनुसार, काफी देर तक युवक मदद के लिए चीखते हुए आवाज लगाते रहे, लेकिन काफी देर हो चुकी थी, जब लोग मौके पर मदद के लिए पहुंचे, तब तक शायद उसकी मौत हो चुकी थी. करंट फैलने के डर से काफी देर तक लोग भी पास जाने से बचते रहे.पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.
यह भी पढ़ें: बारिश के बाद लोहे के गेट में आया करंट, दिल्ली के पटेल नगर में UPSC की तैयारी कर रहे युवक की मौत
तीन साल से कर रहा था तैयारी, प्रीलिम्स में हुआ सेलेक्शन
नीलेश तीन साल से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहा था और तीसरी बार में उसने प्रीलिम्स में सफलता भी हासिल कर ली थी. मृतक युवक की दादी के मुताबिक उसने बेंगलुरु से बीटेक किया था और दिल्ली में रहकर नौकरी के साथ-साथ तैयारी कर रहा था. मृतक के परिजन इस हादसे में जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
नीलेश के पिता गाजीपुर में ही वकील हैं, जबकि मां इंटर कॉलेज की टीचर हैं. इसके अलावा दादी गांव की प्रधान हैं. वह अपने मां-पिता का इकलौता लड़का था, जबकि उसकी दो बहनें हैं. बड़ी बहन की शादी हो चुकी है, जबकि छोटी बहन गाजीपुर में ही रहती है. नीलेश पटेल नगर के एक पीजी में रहकर करीब तीन साल से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहा था.