scorecardresearch
 

Delhi Schools Update: दिल्‍ली में फिर बंद होंगे स्‍कूल! पॉजिटिविटी रेट बढ़ते ही लागू होगा कोविड सुरक्षा प्रोटोकॉल

Delhi Schools Update: राजधानी दिल्‍ली में COVID 19 पॉजिटिविटी रेट शनिवार 25 दिसंबर को 0.43% दर्ज किया गया है. ऐसे में यदि संक्रमण के मामले काबू में नहीं आते हैं तो जल्‍दी ही स्‍कूलों पर फिर ताले लग सकते हैं. 

Advertisement
X
Delhi School News:
Delhi School News:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 18 दिसंबर से ही खुले थे स्‍कूल
  • जल्‍द बंद हो सकते हैं ऑफलाइन क्‍लासेज

Delhi Schools Update: दिल्‍ली में अगर कोरोना केस बढ़ते रहे तो स्‍कूल एक बार फिर बंद किए जा सकते हैं. प्रशासन का निर्देश है कि कोरोना पॉ‍जिटिविटी रेट यदि लगातार 2 दिनों तक 0.5% से अधिक होता है तो फौरन कोविड सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू कर दिया जाएगा जिसके तहत स्‍कूल-कॉलेज बंद कर दिए जाएंगे. बता दें कि राजधानी में COVID 19 पॉजिटिविटी रेट शनिवार 25 दिसंबर को 0.43% दर्ज किया गया है. ऐसे में यदि संक्रमण के मामले काबू में नहीं आते हैं तो जल्‍दी ही स्‍कूलों पर फिर ताले लग सकते हैं. 

Advertisement

सरकार कोरोना संक्रमण की दर, एक्टिव मरीजों की संख्या और अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या के आधार पर प्रतिबंध तय करेगी. हालांकि, जानकारी के अनुसार, दिल्‍ली में कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों के लिए स्कूल कल, 27 दिसंबर, 2021 से खुलने वाले थे. ऐसे में यह संशय अभी बाकी है कि जूनियर क्‍लासेज़ कल से शुरू हो पाएंगी या अभी और इंतजार करना होगा.

डराने लगी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार, 6 महीने बाद सबसे ज्यादा 249 केस दर्ज 

बता दें कि दिल्‍ली में सीनियर क्‍लासेज़ के लिए स्‍कूल 18 दिसंबर से खुले थे. पहले कोरोना और फिर वायु प्रदूषण के चलते स्‍कूल बंद किए गए थे. अब फिर से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है जिसे देखते हुए स्‍कूलों को फिर बंद करने का निर्देश जल्‍द जारी किया जा सकता है. दिल्‍ली में पॉजिटिविटी रेट बढ़ते ही स्‍कूल बंद होने के साथ साथ अन्‍य प्रतिबंध जैसे जिम, स्‍वीमिंग पूल, थिएटर आदि भी वापस लगाए जाएंगे.

Advertisement
Advertisement