Delhi School Reopen: दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) राज्य में घटते मामलों को देखते हुए स्कूलों को फिर से खोलने पर आज विचार कर सकता है. राज्य में Covid-19 प्रतिबंधों में भी और ढील दी जा सकती हैं. दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी है कि DDMA 04 फरवरी को बैठक कर दिल्ली में कोरोना की स्थिति की समीक्षा कर स्कूलों को फिर से खोलने और अन्य ढील देने पर विचार विमर्श करेगा.
पिछली बैठक में दिल्ली सरकार ने स्कूलों को फिर से खोलने की सिफारिश करते हुए कहा था कि बच्चों के पढ़ाई के नुकसान को रोकने के लिए स्कूल शुरू करने जरूरी हैं. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि सरकार ने स्कूलों को बंद कर दिया था जब यह बच्चों के लिए सुरक्षित नहीं था, लेकिन "अत्यधिक सावधानी" उन्हें नुकसान पहुंचा रही थी. उन्होंने यह भी कहा था कि ऑनलाइन शिक्षा कक्षा की पढ़ाई की जगह नहीं ले सकती है.
हालांकि, संक्रमण की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने शैक्षणिक संस्थानों को खोलने की इजाज़त नहीं दी थी, मगर आज होने जा रही मीटिंग में इसका निर्देश दिया जा सकता है. बता दें कि अधिकांश राज्यों में फरवरी के पहले सप्ताह से शैक्षणिक संस्थान खुल चुके हैं. दिल्ली में भी स्कूलों को खोलने की मांग उठ रही है. आज की बैठक के बाद यह स्पष्ट हो पाएगा कि क्या सोमवार 07 फरवरी से स्कूल खुल सकेंगे या अभी इन्हें बंद ही रखा जाएगा.