Delhi School Reopen: दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने राष्ट्रीय राजधानी में स्कूलों को फिर से खोलने की वकालत करते हुए कहा है कि अगर अभी स्कूल नहीं खोले गए तो बच्चों की एक पीढ़ी पीछे छूट जाएगी. दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने संक्रमण की बेहतर स्थिति को देखते हुए शहर में कोविड से संबंधित प्रतिबंधों में ढील देने पर विचार-विमर्श करने के लिए गुरुवार को एक बैठक बुलाई है. स्कूलों को फिर से खोलने का मुद्दा भी एजेंडे में है.
सिसोदिया ने ट्विटर पर लिखा, "दिल्ली के बच्चों के माता-पिता के एक प्रतिनिधिमंडल ने @DrLahariya, @AiyarYamini के नेतृत्व में स्कूलों को फिर से खोलने के लिए 1600 से अधिक अभिभावकों द्वारा हस्ताक्षरित एक ज्ञापन मुझे सौंपा है. हम इस पर निर्णय लेने वाले बड़े देशों में आखिरी क्यों हैं?"
सिसोदिया ने कहा, "मैं उनकी मांगों से सहमत हूं. हमने तब स्कूल बंद किए जब यह बच्चों के लिए सुरक्षित नहीं थे, लेकिन अत्यधिक सावधानी अब हमारे बच्चों को नुकसान पहुंचा रही है. बच्चों की एक पीढ़ी पीछे छूट जाएगी अगर हम अपने स्कूल अभी नहीं खोले.
I agree with their demands.
— Manish Sisodia (@msisodia) January 26, 2022
We closed school when it was not safe for children but excessive caution is now harming our children.
A generation of children will be left behind if we do not open our schools now. https://t.co/UgIwQjJZbo
कुछ समय के लिए फिर से खोले जाने के बाद, दिल्ली में स्कूलों को पिछले साल 28 दिसंबर को ओमिक्रॉन वेरिएंट और कोरोना वायरस की तीसरी लहर के मद्देनजर फिर से बंद कर दिया गया था. आज दोपहर 12:30 बजे बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें स्कूलों को फिर से खोलने पर फैसला लिया जाएगा. संभव है कि एक फरवरी से ऑफलाइन क्लासेज़ शुरू हो सकती हैं.
बता दें कि दिल्ली में एक्टिव Covid-19 मामलों की संख्या 13 जनवरी को 94,160 के उच्च स्तर तक पहुंचने के बाद केवल 12 दिनों में आधी हो गई है. वहीं पिछले साल की दूसरी लहर के दौरान सक्रिय केसलोड को आधे से कम करने में 21 दिन लगे थे. दिल्ली में पॉजिटिवी रेट भी अब घट रहा है जिसके चलते यह संभव है कि स्कूल जल्द खोले जाएंगे.