Delhi School Reopen: दिल्ली में भी अब आखिरकार स्कूल-कॉलेज खोलने का निर्णय ले लिया गया है. आज 04 फरवरी को राज्य में हुई कोरोना समीक्षा की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि स्कूल, कॉलेज और कोचिंग इंस्टिट्यूट अब खोले जा सकते हैं. ऐसे में सात फरवरी से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्कूल-कॉलेजों को खोल दिया जाएगा. लंबे समय से बंद शैक्षणिक संस्थानों को खोलने की लगातार मांग उठ रही थी. स्कूलों और कॉलेजों में अब तय गाइडलाइंड से साथ क्लासेज़ लग सकेंगी.
Delhi Unlock: इस डेट से खुलेंगे नर्सरी से कक्षा 8 तक के स्कूल
उच्च शिक्षा संस्थान और कोचिंग संस्थान SOP के अधीन खुलेंगे और CAB का सख्ती से पालन करेंगे. SOP और CAB के पालन के अनुसार चरणबद्ध तरीके से 9वीं से 12वीं तक के स्कूल 07 फरवरी से खोले जाएंगे. जिन शिक्षकों का वैक्सीनेशन नहीं हुआ है, उन्हें स्कूल आने अनुमति नहीं दी जाएगी. विशेषज्ञों की सलाह के आधार पर लगातार घटती पॉजिटिविटी रेट और संक्रमण के मामलों की संख्या को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.
बैठक में यह भी फैसला लिया गया है कि 15-18 आयु वर्ग के बच्चों के लिए टीकाकरण की रफ्तार को बढ़ाया जाएगा. इसके अलावा नाइट कर्फ्यू भी रात 10 की बजाय 11 बजे से शुरू होगा. सभी कार्यालय पूरी उपस्थिति से साथ काम करेंगे. कार में अकेले चलने पर मास्क पहनने की अनिवार्यता नहीं होगी और जिम भी निर्धारित प्रतिबंधों के साथ खोले जाएंगे.