Delhi School Reopen: कोरोना संक्रमण के घटते मामलों को देखते हुए अब दिल्ली सरकार ने भी स्कूलों को खोलने का फैसला लिया है. आज दिल्ली आपदा प्रबंधन विभाग ने बैठक में स्कूलों को अलग अलग चरणों में खोलने का फैसला किया है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने घोषणा की है कि कक्षा 9 से 12 के स्कूल 01 सितंबर से खुलेंगे और कक्षा 6 से 8 के लिए स्कूल 08 सितंबर से खोले जाएंगे.
Schools in Delhi to re-open in a phased manner. Classes for std 9th to 12th will begin from September 1st. Classes for std 6th to 8th will begin from September 8th. pic.twitter.com/BqlL0PQ0Mf
— ANI (@ANI) August 27, 2021
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा गठित विशेषज्ञ समिति ने अपनी रिपोर्ट में दिल्ली सरकार को सुझाव दिया था कि स्कूलों को कई चरणों में फिर से खोला जाना चाहिए. पहले चरण में सीनियर कक्षाओं के लिए स्कूल खुलेंगे और दूसरे फेज़ में कक्षा 6 से 8 के लिए स्कूल खुलेंगे. प्राथमिक कक्षाओं के स्कूल तीसरे फेज़ में खोले जाएं.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहले कहा था कि सरकार जल्द से जल्द स्कूलों को फिर से खोलने पर विचार कर रही है, लेकिन सभी हितधारकों से परामर्श करने के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा था, "उन राज्यों का मिल-जुला अनुभव रहा है जिन्होंने स्कूलों को फिर से खोल दिया है. हम स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और जल्द फैसला लेंगे."
उपराज्यपाल अनिल बैजल ने 06 अगस्त कोअधिकारियों से दिल्ली में स्कूलों को फिर से खोलने पर विचार-विमर्श करने के लिए एक विशेषज्ञ पैनल गठित करने को कहा था. कई राज्यों ने जुलाई और अगस्त में स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है मगर विशेषज्ञ पैनल ने सुझाव दिया था कि दिल्ली को और समय लेना चाहिए और सितंबर से चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को फिर से खोलना चाहिए. समिति ने उपस्थित होने वाले छात्रों की संख्या पर 50 प्रतिशत की सीमा रखने का भी सुझाव दिया था.