scorecardresearch
 

Delhi School Update: 1 अप्रैल से पूरी तरह ऑफलाइन हो जाएंगे दिल्‍ली के सभी स्‍कूल

Delhi School Update: स्‍कूलों में आने के लिए अब अभिभावक द्वारा दिया गया सहमति पत्र अनिवार्य नहीं होगा. हालांकि, स्कूल अपने बुनियादी ढांचे के आधार पर कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए छात्रों की संख्या तय करने के लिए स्वतंत्र होंगे. 

Advertisement
X
Delhi School Update:
Delhi School Update:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केवल ऑफलाइन आयोजित होंगी क्‍लासेज़
  • अभिभावकों की सहमति नहीं होगी अनिवार्य

Delhi School Update: दिल्ली के सभी स्कूल नर्सरी से कक्षा 12वीं तक 1 अप्रैल से ऑफलाइन मोड में शुरू होने जा रहे हैं. DDMA के दिशानिर्देशों के अनुसार, स्कूल केवल फिजिकल क्‍लासेज़ आयोजत करेंगे. किसी भी स्‍कूल में ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित नहीं की जाएंगी. मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में जानकारी दी, उन्होंने कहा, "1 अप्रैल से स्कूल पूरी तरह से ऑफ़लाइन काम करेंगे. DDMA सभी प्रतिबंधों को वापस ले रहा है क्योंकि स्थिति में सुधार हो रहा है और लोगों को नौकरियों के नुकसान के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है."

Advertisement

हालांकि राष्ट्रीय राजधानी में स्कूल पहले सभी कक्षाओं के लिए फिर से खोले जा चुके थेमगर इन्‍हें हाइब्रिड मोड में संचालित किया जा रहा था. केवल कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों का संचालन ऑफलाइन मोड में हो रहा था. अब सभी कक्षाओं के लिए स्‍कूल पूरी तरह ऑफलाइन हो जाएंगे.

पिछले साल कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के प्रसार के चलते दिल्‍ली के स्कूलों को बंद किया गया था. स्‍कूलों में आने के लिए अब अभिभावक द्वारा दिया गया सहमति पत्र अनिवार्य नहीं होगा. हालांकि, स्कूल अपने बुनियादी ढांचे के आधार पर कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए छात्रों की संख्या तय करने के लिए स्वतंत्र होंगे. 

 

Advertisement
Advertisement