Delhi Schools Holiday Calendar 2024-2025: फरवरी का महीना खत्म होने के साथ-साथ गर्मी का एहसास होने लगा है. ऐसे में सभी स्टूडेंट्स को अब गर्मियों की छुट्टियों का इंतजार है. दिल्ली सरकार के स्कूल शिक्षा निदेशालय ने राष्ट्रीय राजधानी के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के लिए शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए स्कूल कैलेंडर जारी कर दिया है. शिक्षा उपनिदेशकों और दिल्ली नगर निगम (MCD) के साथ तैयार किया गया था. आइए जानते हैं कि कैलेंडर के हिसाब से गर्मियों की छुट्टियां कब होने वाली हैं और पूरे साल का हॉलीडे कैलेंडर क्या रहेगा.
कब शुरू होगा समर वेकेशन?
शिक्षा निदेश (DoE) ने सभी स्कूलों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि छुट्टियों और शैक्षणिक सत्रों की घोषणा से पहले यह बता दिया जाए कि साल में 220 दिन पूरे करना जरूरी है. दिल्ली के स्कूल कैलेंडर 2024 के अनुसार, समर वेकेशन 11 मई से 30 जून 2024 तक जारी रहेंगे. निर्दशों के अनुसार, 28 जून से सभी शिक्षक स्कूल आ जाएंगे. इसके बाद पतझड़ के मौसम में 9 से 11 अक्टूबर यानी कि 3 दिन की छुट्टियों दी जाएंगी. वहीं, सर्दियों की छुट्टियां जनवरी की पहली तारीख से शुरू होकर 15 जनवरी तक जारी रहेंगी.
इन त्योहारों पर मिलेंगी छुट्टियां
जनवरी के महीने में सभी स्कूलों की 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की छुट्टी रहेगी. इसके बाद मार्च के महीने में 25 तारीख को होली पर छुट्टी मिलेगा, इसके बाद 29 मार्च को गुड फ्राइडे का हॉलीडे होगा. अप्रैल के महीने में पहली छुट्टी 11 अप्रैल को ईद-उल-फितर की मिलेगी. इसके बाद 17 अप्रैल को राम नवमी की, 21 अप्रैल को महावीर जयंती की भी छुट्टी रहेगी. मई के महीने में 23 मई को बुद्ध पूर्णिमा के दिन एक ही दिन की छुट्टी रहेगी.
जून के बाद मिलेंगी इतनी छुट्टियां
जून के महीने में 17 तारीख को ईद-उल-जुहा (बकरीद) की छुट्टी मिलेगी. मुहर्रम की छुट्टी 17 जुलाई को होगी. इसके बाद स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के दिन छुट्टी रहेगी. 26 अगस्त को जन्माष्टमी की छुट्टी होगी. ईद-ए-मिलाद के दिन यानी 16 सितंबर का दिन भी इस लिस्ट में शामिल है. गांधी जी के जन्मदिन यानी दो अक्टूबर को भी छुट्टी रहेगी. बुधवार दशहरा 12 अक्टूबर का हॉली-डे रहेगा. 17 अक्टूबर को वाल्मिकी जयंती की छुट्टी रहेगी. 31 अक्टूबर को दिवाली की छुट्टी होगी. 15 नवंबर को गुरु नानक जयंती की छुट्टी रहेगी. इसके अलावा क्रिसमस डे का हॉलिडे होगा.