scorecardresearch
 

Delhi Skill University 2021: दिल्ली स्किल यूनिवर्सिटी में आज से शुरू एडमिशन, जानिए डिटेल्स

डीएसईयू की उपकुलपति प्रो निहारिका वोहरा ने बताया, इस बार डेटा एनालिटिक्स, ई-कॉमर्स ऑपरेशंस, मेडिकल लैब टेक्नॉलॉजी के नए कोर्सेज भी शुरू किए गए हैं. उन्होंने कहा, सभी कोर्स इंडस्ट्री के साथ जुड़े हुए हैं, जिससे कि स्टूडेंट्स के कौशल का विकास हो.

Advertisement
X
Delhi Skill University Admissions 2021
Delhi Skill University Admissions 2021
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 2021-22 के लिए 11 कोर्सेस में 6000 सीटें
  • कोर्सेज के लिए 10 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

Delhi Skill University Admission 2021.  दिल्ली स्किल यूनिवर्सिटी में  आज (मंगलवार) यानी 6 जुलाई से ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो रही है. उम्मीदवार शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए स्नातक फ्लैगशिप कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. इन कोर्सेस में 6000 सीटें हैं. जो स्टूडेंट्स एंटरप्रेन्योरशिप में अपना करियर बनाना चाहते हैं और अपने स्किल को बढ़ाना चाहते हैं, वे अधिक जानकारी के लिए डीएसईयू की आधिकारिक वेबसाइट dseu.ac.in पर जा सकते हैं. 

Advertisement

Delhi Skill University Admission 2021: कैसे करें आवेदन?

-  दिल्ली स्किल यूनिवर्सिटी की वेबसाइट  dseu.ac.in पर जाएं
- यहां Express Interest पर जाएं और अपना नाम, पता और अन्य जानकारी भरें.
- रजिस्ट्रेशन के बाद दिल्ली स्किल यूनिवर्सिटी एडमिशन 2021 पर क्लिक करें.
- फॉर्म को भरें और सब्मिट करें.
- प्रिंट आउट निकाल लें.

इन कोर्स में ले सकते हैं एडमिशन
दिल्ली स्किल यूनिवर्सिटी (डीएसईयू) की उपकुलपति प्रो निहारिका वोहरा ने बताया कि इस बार डेटा एनालिटिक्स, ई-कॉमर्स ऑपरेशंस, मेडिकल लैब टेक्नॉलॉजी के नए कोर्सेज भी शुरू किए गए हैं. उन्होंने कहा, सभी कोर्स इंडस्ट्री के साथ जुड़े हुए हैं, जिससे कि स्टूडेंट्स के कौशल का विकास हो. 

डीएसईयू के सभी कोर्सेज में छात्रों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2019 के तहत मल्टीपल एंट्री-एग्जिट का विकल्प भी दिया गया है. हालांकि, कोरोना के चलते डीएसईयू में एडमिशन पूरी तरह से ऑनलाइन होंगे. इन कोर्सेज के लिए 10 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement