scorecardresearch
 

दिल्ली में लाउडस्पीकर से ढूंढे जा रहे हैं सरकारी स्कूलों के छात्र, ये है वजह

आसपास के गांव और झुग्गी झोपड़ियों में जाकर स्कूल वाले वो बच्चे ढूंढ रहे हैं जो ऑनलाइन क्लास में नहीं आ रहे हैं.

Advertisement
X
मुनादी करके ढूंढ़े जा रहे स्टूडेंट्स (Photo: aajtak.in)
मुनादी करके ढूंढ़े जा रहे स्टूडेंट्स (Photo: aajtak.in)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सरकारी स्कूलों ने चलाई यह नई मुहिम
  • रोहिणी सेक्टर 8 के सर्वोदय विद्यालय के शिक्षकों ने की मुनादी
  • कई छात्र लॉकडाउन के चलते दिल्ली छोड़ कर चले गए हैं अपने गांव

दिल्ली में लॉकडाउन के बाद छात्र खोजे नहीं मिल रहे हैं. इसके लिए राजधानी के सरकारी स्कूलों ने नई मुहिम चलाई है. इसी के तहत रोहिणी सेक्टर 8 के सर्वोदय विद्यालय के शिक्षकों ने आज छात्रों के लिए मुनादी की. ये श‍िक्षक आसपास के गांव और झुग्गी झोपड़ियों में जाकर वो बच्चे ढूंढ रहे हैं जो ऑनलाइन क्लास में नहीं आ रहे हैं. इसके अलावा सब्जी वालों और बाकी ऐसे लोगों से संपर्क किया जा रहा है. उनके जरिये उन बच्चों को ढूंढने में मदद ली जा रही है जो क्लास से गायब हैं. 

Advertisement

कहा जा रहा है कि कई छात्र लॉकडाउन के चलते दिल्ली छोड़कर अपने गांव चले गए हैं.  वहीं आज से ही दिल्ली सरकार के स्कूलों में ऑनलाइन क्लास शुरू हुई है. इन क्लासेज में अनुपस्थ‍ित छात्रों को खोजने का ये अनोखा तरीका अपनाया गया है. जिन इलाकों में घनी आबादी है वहां पर विशेष तौर पर यह अभियान चलाया जा रहा है. बता दें कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में सबसे ज्यादा मुश्किल उन बच्चों को ढूंढने में आती है जो दिल्ली नगर निगम के स्कूलों से छठी क्लास में दाखिला लेते हैं. पिछले आंकड़ों को देखें तो सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन क्लास में अटेंडेंस 60 से 70 फ़ीसदी ही रहता है. 

दिल्ली में अन्य राज्यों की तरह ही कोविड 19 महामारी के चलते लगभग डेढ़ साल से स्कूल बंद हैं. साल की शुरुआत में फरवरी में कुछ दिन सीनियर स्टूडेंट के लिए स्कूलों को खोला गया था, लेकिन सेकेंड वेव की आहट के साथ ही फिर से स्कूलों को बंद कर दिया गया था. दिल्ली सरकार के मुताबिक जुलाई से राजधानी के स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेज ही चलेंगी. सरकारी स्कूलों के बच्चों को ऑनलाइन क्लासेज के लिए प्रेरित करने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है, फिर भी यह अनुपात बहुत नहीं सुधर पाया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement