दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज ने शुक्रवार को अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए अपनी पहली कट-ऑफ लिस्ट जारी की है. इकोनॉमिक्स के लिए कॉमर्स और ह्युमिनिटीज के छात्रों की कट ऑफ लिस्ट 99.5 परसेंट रखी गई है.
कॉमर्स और विज्ञान के छात्रों को इतिहास (ऑनर्स), अंग्रेजी (ऑनर्स) और बीए कार्यक्रम में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को 99 प्रतिशत अंकों की जरूरत होगी. इतिहास, अंग्रेजी और बीए कार्यक्रम के लिए ह्युमिनिटीज के छात्रों के लिए कट-ऑफ क्रमशः 98.25 प्रतिशत, 98.7 प्रतिशत और 97.75 प्रतिशत है.
पिछले साल की तरह, कॉलेज कोरोनोवायरस महामारी की वजह से प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं की गई. इंटरव्यू ऑनलाइन आयोजित किए जाएंगे. दिल्ली विश्वविद्यालय में मेरिट-आधारित एंट्रेस एग्जाम कराए जाते हैं. इस विद्यालय में एडमिशन के लिए कट ऑफ बहुत ज्यादा ज्यादा रखा जाता है. छात्रों का एडमिशन, कट-ऑफ के आधार पर किया जाता है.
DTE Maharashtra Admission 2021: रजिस्ट्रेशन करने का आज आखिरी दिन, ये है लिंक
ईसाई छात्रों के लिए 50 फीसदी सीटें आरक्षित
सेंट स्टीफंस कॉलेज एक अलग कट-ऑफ सूची जारी करता है, जिसमें 85 प्रतिशत वेटेज दिया जाता है. बाकी 15 प्रतिशत ऑनलाइन इंटरव्यू के लिए रखा जाता है. महामारी से पहले, 15 प्रतिशत वेटेज एक रिटेन एग्जाम और इंटरव्यू के बीच बांटा गया था. वहीं कॉलेज ईसाई उम्मीदवारों के लिए अपनी 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित रखता है.