Delhi University Fake Wedding video: हिंदू रीति-रिवाजों के साथ शादी का अजब-गजब वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस शादी में दूल्हा नकली है, दुल्हन नकली है और बाराती नकली हैं. वायरल हो रहे वीडियो में शादी की रस्में निभाई जा रही हैं. वीडियो दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) का बताया जा रहा है जिसमें एक छात्र दूल्हा बना है और एक छात्रा दूल्हन बनी है. बाकी स्टूडेंट्स बारातियों और रिश्तेदारों का किरदार निभा रहे हैं. शादी में डांस, म्यूजिक और फुल मस्ती है लेकिन पूरी शादी फेक है.
स्टूडेंट्स की फेक शादी का वीडियो इंस्टाग्राम पर DELHI UNIVERSITY FRUSTRATED CLUB Community @dufrustrated ने शेयर किया है. इस वीडियो को भी 82 हजार से अधिक लाइक्स मिले हैं. यूजर्स डीयू की फेक शादी को पाकिस्तान की एलयूएमएस की फेक शादी से कंपेयर कर रहे हैं और मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा 'LUMS वाला बेस्ट था, ऐसा लग रहा है ये उनकी कॉपी करने कोशिश कर रहे हैं.' एक ने लिखा 'एलयूएमएस वालों को देखा था ज्यादा पैसे लगाए थे और वही सेम नाराज फूफा जी.' एक यूजर ने लिखा, "हमारे टाइम पर कुछ नहीं हुआ, अब बॉलीवुड डे, शादी डे, बच्चे सब हो रहे हैं." दूसरा यूजर लिखता है कि काश मेरे फ्यूचर कॉलेज में भी ये सब हो.
दरअसल, कुछ दिन पहले पाकिस्तान की लाहौर यूनिवर्सिटी ऑफ मैनजमेंट साइंसेज (LUMS) 'नकली शादी' (Fake Wedding) हुई थी. जहां नकली दूल्हा शेरवानी पहने नजर आ रहा है. वहीं, दुल्हन के रूप में सजी महिला लहंगा पहने नजर आ रही है. यहां तक कि बाकी स्टूडेंट्स भी तैयार हैं, स्टूडेंट्स लोकप्रिय बॉलीवुड गीतों पर डांस कर रहे हैं. आखिर में, वे 'विदाई' की रस्म निभाते हुए भी दिखाई देते हैं.
Lums having an annual fake shaadi, where two seniors are picked to get married, sounds so fun. pic.twitter.com/B5inkSmivB
— Lord Ayan (@ayan_khan17) March 12, 2023
वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "लम्स की सालाना नकली शादी, जहां दो सीनियर्स को शादी के लिए चुना जाता है, बहुत मजेदार लगता है." पाकिस्तान की ये फेक शादी ट्विटर पर धूम मचा रही है. इसे 2 हजार से ज्यादा लोगों पसंद किया है. अब डीयू के स्टूडेंट्स ने भी इसी तरह फेक शादी रचाई है.