scorecardresearch
 

DU fees Hike: दिल्ली यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन की पढ़ाई हुई महंगी, जानें क्यों बढ़ाई गई फीस

Delhi University fees Hike for EWS Support Fund: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने 2022-23 एकेडमिक सेशन में कई नए सेक्शन जोड़े हैं, जिसके चलते स्टूडेंट्स की फीस 400 रुपये तक बढ़ेगी. कोनॉमिकली वीकर सेक्शन सपोर्ट यूनिवर्सिटी फंड के लिए 100 रुपये बढ़ाए गए हैं. डीयू ने यूनिवर्सिटी डवलपमेंट फंड के तहत फीस 600 रुपये से बढ़ाकर 900 रुपये कर दिया है.

Advertisement
X
Delhi University fees Hike
Delhi University fees Hike

Delhi University fees Hike: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 से अपने अंडरग्रेजुएट कोर्स की फीस बढ़ाने का फैसला किया है. यह फैसला आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) सहायता कोष, विश्वविद्यालय सुविधाओं और कई दूसरी चीजों के लिए लिया गया है. यूनिवर्सिटी, इस सेशन की फीस में लगभग 400 रुपये बढ़ाने जा रही है. इसके लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है.

Advertisement

यूनिवर्सिटी ने फीस स्ट्रक्चर में नए सेक्शन जोड़े हैं जैसे यूनिवर्सिटी फैसिलिटीज एंड सर्विसेज चार्जेज, इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन सपोर्ट यूनिवर्सिटी फंड और यूनिवर्सिटी स्टूडेंट वेलफेयर फंड. इसके अलावा, डीयू ने यूनिवर्सिटी डवलपमेंट फंड के तहत फीस 600 रुपये से बढ़ाकर 900 रुपये कर दिया है. वहीं, इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन सपोर्ट यूनिवर्सिटी फंड के लिए 100 रुपये बढ़ाए गए हैं.

दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (DUTA) एग्जीक्यूटिव ने अनुमान लगाया है कि एक छात्र के लिए वार्षिक शुल्क में लगभग 1,000 रुपये की बढोतरी होगी. हालांकि, विश्वविद्यालय ने कहा है कि फीस वृद्धि उस हद तक नहीं होगी. डीयू के एक अधिकारी ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर तबका सहयोग विश्वविद्यालय निधि को शुल्क में जोड़ा गया है और उसके लिए हर स्टूडेंट को 100 रुपये देने होंगे. 

डीयू ने 26 जुलाई को जारी किए एक नोटिफिकेशन में बताया कि यूनिवर्सिटी के कई कॉलेजों में दाखिले के लिए फीस में फेरबदल किए गए हैं. कई हेड्स इस बात का ध्यान रखेंगे कि सभी जगह फीस स्ट्रक्चर एक जैसा ही हो. विश्वविद्यालय ने यह भी जानकारी दी है कि नया फीस स्ट्रक्चर एकेडमिक सेशन 2022-23 से लागू किया जाएगा. 

Advertisement
du fees

यूनिवर्सिटी के मुताबिक ट्यूशन फीस और दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन (DUSU) फंड में कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस बीच, फीस के कुछ हिस्से कॉलेजों द्वारा तय किए जाएंगे. इनमें कॉलेज स्टूडेंट वेलफेयर फंड, कॉलेज डेवलपमेंट फंड और कॉलेज सुविधाएं और सर्विस चार्ज शामिल होंगे.

किस कोर्स की करना चाहते हैं पढ़ाई, हमें बताएं

 


 

Advertisement
Advertisement