scorecardresearch
 

DU Academic Calendar 2022-23: 20 जुलाई से ऑड- 02 जनवरी से शुरू होगा इवन सेमेस्टर, जानें एग्जाम कब?

Delhi University Academic Calendar 2022-23 Out: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने पांचवें, छठे, सातवें और आठवें सेमेस्टर के का एकेडमिक कैलेंडर 2022-23 जारी किया है. छात्र डीयू की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाकर एकेडमिक कैलेंडर चेक कर सकते हैं.

Advertisement
X
DU Academic Calendar 2022-23
DU Academic Calendar 2022-23
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 20 जुलाई से सुरू होंगे ऑड सेमेस्टर
  • इवन सेमेस्टर 02 जनवरी से शुरू होंगे

DU Academic Calendar 2022-23: दिल्ली विश्वविद्यायल (Delhi University) ने डीयू एकेडमिक कैलेंडर 2022-23 जारी कर दिया है. यूनिवर्सिटी ने पांचवें, छठे, सातवें और आठवें सेमेस्टर के छात्रों के लिए एकेडमिक कैलेंडर जारी किया है. यूनिवर्सिटी 20 जुलाई से ऑड सेमेस्टर आयोजित करेगा और इवन सेमेस्टर 2 जनवरी, 2023 से शुरू होगा.

Advertisement

5वें और 7वें सेमेस्टर की जरूरी तारीखें

  • डीयू की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार क्लासेस  20 जुलाई से शुरू होंगी
  • 2 अक्टूबर 2022 से 09 अक्टूबर तक मिड सेमेस्टर ब्रेक होगा.
  • 10 अक्टूबर से मिड ब्रेक के बाद क्लासेस शुरू होंगी.
  • 16 नवंबर 2022 से प्रीपरेशन लीव और प्रैक्टिल एग्जाम शुरू होंगे.
  •  30 नवंबर से थ्योरी एग्जाम शुरू होंगे.
  • 17 दिसंबर से 31 दिसंबर 2022 तक विंटर ब्रेक रहेगा.

6वें और 8वें सेमेस्टर की महत्वपूर्ण तारीखें

  • 02 जनवरी 2023 से क्लासेस शुरू होंगी.
  • 05 मार्च से 12 मार्च से 2023 तक मिड सेमेस्टर ब्रेक
  • 13 मार्च 2023 मिड ब्रेक के बाद क्लासेस शुरू होंगी.
  • 01 मई 2023 प्रीपरेशन लीव और प्रैक्टिकल एग्जाम शुरू होंगे.
  • 11 मई 2023 से थ्योरी एग्जाम शुरू होंगे.
  • 27 मई से 19 जुलाई 2023 गर्मियों की छुट्टियां रहेंगी.

एकेडमिक कैलेंडर 2022 यहां देखें-

Advertisement

बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी ने आज, 29 जून, 2022 से दूसरे फेज के इंटरनल एग्जाम के री-एग्जाम के रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं. डीयून ने उन छात्रों के लिए इंटरनल एग्जाम के दूसरे चरण का आयोजन करने की घोषणा की, जो मई-जून में परीक्षा में शामिल नहीं हो सके.

विश्वविद्यालय ने एक नोटिस जारी कर कहा कि ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट कोर्स के छात्रों के लिए इंटरनल एग्जाम के दूसरे फेज का आयोजन किया जाएगा और रजिस्ट्रेशन 29 जून से शुरू होंगे. छात्र, आधिकारिक वेबसाइट - du.ac.in पर जाकर आंतरिक परीक्षा के दूसरे चरण के लिए आवेदन कर सकते हैं. दो साल में यह पहली बार था जब विश्वविद्यालय ने परीक्षा के फिजिकल मोड को फिर से शुरू किया.

 

Advertisement
Advertisement