scorecardresearch
 

दिल्ली के इस इलाके में खुलने जा रहा है DU का नया कॉलेज, हर कैंपस में होगा फ्री वाईफाई

दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में दिल्ली यूनिवर्सिटी का एक नया कैंपस खोला जाएगा. साथ ही कई तरह के अन्य डेवलपमेंट कराने के लिए डीयू ने करोड़ों का लोन लिया है. इसके अलावा डीयू सभी कॉलेज कैंपस में जल्द ही फ्री वाईफाई की सुविधा की शुरुआत भी करने जा रहा है.

Advertisement
X
Delhi university free wifi and new college campus
Delhi university free wifi and new college campus

Delhi University WI-FI: दिल्ली विश्वविद्यालय अपने पूरे कैंपस में फ्री वाईफाई की सुविधा देने जा रहा है. डीयू के सारे कॉलेज और उत्तर पश्चिमी दिल्ली के मुखर्जी नगर में बनने वाले गर्ल्स हॉस्टल में वाईफाई लगवाया जाएगा. इसके लिए संस्थान ने 67.71 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं. 

Advertisement

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने लिया करोड़ों का लोन

डीयू के आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि वाईफाई (वायरलेस फिडेलिटी) कनेक्टिविटी दिल्ली विश्वविद्यालय के लगभग 90 कॉलेजों, उत्तर और दक्षिण दोनों परिसरों और ढाका हॉस्टल परिसर में स्थापित की जाएगी. पिछले साल अक्टूबर में एजुकेशन फाइनेंसिंग ऐजंसी से डीयू ने संस्थान में डेवलेपमेंट के लिए 938.33 करोड़ रुपये का लोन लिया थाय वाईफाई का बजट भी इसी लोन में शामिल है. इन लोन से संस्थान में वाईफाई लगवाने के अलावा फैक्लटी ऑफ टेकनोलॉजी डिपॉर्टमेंट की बिल्डिंग भी तैयार की जाएगी. वाईफाई लगवाने और बिल्डिंग का निर्माण कराने में कुल 261.33 करोड़ का खर्चा आएगा. 

नजफगढ़ में बनेगा दिल्ली यूनिवर्सिटी का नया कॉलेज

HEFA केनरा बैंक और शिक्षा मंत्रालय की एक संयुक्त उद्यम कंपनी है जो भारत के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों में शैक्षिक बुनियादी ढांचे और अनुसंधान सुविधाओं के निर्माण के लिए वित्तीय सुविधा देती है. साल 2022 में दिल्ली यूनिवर्सिटी ने यहीं से लोन अप्लाई किया था ताकि वे संस्थान में डेवलेपमेंट करवा सके और दिल्ली के सूरजमल विहार में डीयू का पूर्वी दिल्ली परिसर बनवा सके. इस लोन के जरिये नजफगढ़ में भी दिल्ली का एक नया कॉलेज खोला जाएगा. 

Advertisement

डीयू में एडमिशन के लिए देना होगा ये एग्जाम

दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को सीयूईटी यूजी और सीयूईटी पीजी की परीक्षा देनी होगी. एनटीए ने CUET यूजी और पीजी 2024 परीक्षा की एग्जाम डेट्स पहले ही जारी करी दी हैं. सीयूईटी पीजी एग्जाम 11 मार्च से 18 मार्च 2024 तक निर्धारित हैं, जबकि  सीयूईटी यूजी एग्जाम मई 2024 में आयोजित किए जाएंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement