scorecardresearch
 

डीयू के 'मटका मैन'... जिन्हें DUSU चुनाव में NSUI ने बनाया अध्यक्ष पद का उम्मीदवार

इस साल होने वाला DUSU का इलेक्शन काफी दिलचस्प है. इस साल NSUI की तरफ से 'मटका मैन ऑफ DU' कहे जाने वाले 22 वर्षीय छात्र रौनक खत्री को अध्यक्ष पद की रेस में उतारा गया है. रौनक डीयू कैंपस में 'मटका मैन ऑफ DU' के नाम से फेमस हैं. चुनावी प्रचार से लेकर धरना प्रदर्शन तक, रौनक के साथ एक मटका हमेशा दिखाई देता है.

Advertisement
X
NSUI के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रौनक खत्री
NSUI के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रौनक खत्री

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में छात्र संघ चुनाव (DUSU Election 2024-25) को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. ABVP और NSUI ने चारों पदों के लिए अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. 27 सितंबर 2024 को मतदान होने हैं और 28 सितंबर को DUSU चुनाव के नतीजे घोषित होने के साथ ही छात्र नेताओं का एक नया पैनल मिल जाएगा.

Advertisement

ABVP-NSUI के ये प्रत्याशी आमने सामने

ABVP के अध्यक्ष पद के लिए ऋषभ चौधरी की अध्यक्षता वाले पैनल के बाद उपाध्यक्ष पद के लिए भानु प्रताप सिंह, सचिव पद के लिए मित्रविंदा कर्णवाल और संयुक्त सचिव पद के लिए अमन कपासिया चुनाव लड़ेंगे. वहीं NSUI ने अध्यक्ष पद पर रौनक खत्री, उपाध्यक्ष पद पर यश नांनदल, सचिव पद पर नम्रता जेफ और संयुक्त सचिव पद के लिए लोकेश चौधरी को उतारा है.

दिल्ली विश्वविद्यालय में चुनावी मौसम है. आए दिन सोशल मीडिया उम्मीदवारों की कई वीडियो चर्चा में हैं. सभी कैंडिडेट्स ने चुनाव  जीतने के लिए कमर कस ली है. सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जैसे 'DU का मटका मैन'. 

कौन है 'मटका मैन ऑफ DU'?

इस साल होने वाला DUSU का इलेक्शन काफी दिलचस्प है. इस साल NSUI की तरफ से 'मटका मैन ऑफ DU' कहे जाने वाले 22 वर्षीय छात्र रौनक खत्री को अध्यक्ष पद की रेस में उतारा गया है. रौनक डीयू कैंपस में 'मटका मैन ऑफ DU' के नाम से फेमस हैं. चुनावी प्रचार से लेकर धरना प्रदर्शन तक, रौनक के साथ एक मटका हमेशा दिखाई देता है.

Advertisement

क्यों मिला ये अनोखा नाम?

दरअसल, रौनक खत्री दिल्ली विश्वविद्यालय में लॉ के स्टूडेंट हैं. कॉलेज में एडमिशन के बाद उन्होंने पीने के पानी की खराब व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाई थी, लेकिन जब मांग पूरी नहीं हुई तो खुद से साल 2024 के मार्च महीने में कॉलेज में मटके रखवाने का काम किया. हालांकि उनका विरोध फिर भी नहीं रुका और उन्होंने अदालत का दरवाजा खटखटाया था. रौनक ने कोर्ट में वॉटर कूलर, WiFi और AC की व्यवस्था के लिए याचिका भी दायर की थी. इसके बाद समस्या का समाधान हुआ. बता दें कि फैकल्टी ऑफ लॉ में 9000 छात्र हैं. 

हाल ही में NSUI से जुड़े

रौनक ने aajtak.in को बताया कि शुरुआत में वह किसी भी राजनीतिक संगठन का हिस्सा नहीं थे. अगस्त 2024 में वे NSUI से जुड़े थे और सदस्यता ली थी. NSUI में आने से पहले उन्होंने 'देहात से DU तक' का नारा दिया था. 

किन मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे रौनक?

NSUI की ओर से अध्यक्ष पद का दावेदार बनने के बाद रौनक ने कहा कि उनका मुख्य चुनावी मुद्दा DU की आधारभूत संरचनाओं को सुधारना है. रौनक एडमिशन में ट्रांसपेरेंसी, छात्राओं से जुड़े मुद्दों पर काम करना और NSUI के मेनिफेस्टो में लिखी हर बात को पूरा करना अपना मिशन बताते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement