Delhi University Admission: दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से अब तक तीन कट-ऑफ लिस्ट पर एडमिशन हो चुके हैं. डीयू प्रवेश 2021 प्रक्रिया के तहत इन तीन कटऑफ में 60,000 से अधिक छात्रों को पहले ही प्रवेश दिया जा चुका है. विश्वविद्यालय को अब तक 1.7 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं और शुक्रवार को डीयू कॉलेजों के लिए भुगतान गेटवे के दौरान आवेदनों को मंजूरी देने का अंतिम दिन था जिसे शनिवार शाम 5 बजे बंद कर दिया गया. आज यानी सोमवार को डीयू की स्पेशल कट-ऑफ लिस्ट जारी की गई.
यह कट ऑफ उन लोगों के लिए जारी की गई, जो पहली तीन सूचियों में आवेदन नहीं कर पाए थे. वहीं अगर कॉलेजों में एडमिशन का स्टेटस देखें तो सीवीएस, जेएमसी, एलएसआर, रामजस, केएमसी, आर्यभट्ट और दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज ने डीयू की विशेष कट-ऑफ सूची 2021 जारी की है, अन्य कॉलेजों ने अभी तक इस गाइडलाइन का पालन नहीं किया है.
अब चौथी कट-ऑफ सूची 30 अक्टूबर को जारी की जाएगी. डीयू ने अब तक 1,70,696 आवेदनों पर कार्रवाई की है और 60,155 छात्रों ने अभी तक फीस का भुगतान कर दिया है.
डीयू में दाखिले जारी, एक सीट पर दर्जनों की दावेदारी
डीयू के कुछ कॉलेजों के लिए कुछ पाठ्यक्रमों में घोषित 100% कट-ऑफ से असंतुष्ट छात्रों के आवाज उठाने के बाद भीड़ अभी भी कई कारणों से बढ़ रही है.
अगर पॉपुलर कोर्सेज की बात करें तो ज्यादातर सीटें भरी जा चुकी हैं. मसलन आर्यभट्ट कॉलेज में लगभग 524 दाखिले हो चुके हैं, और अनारक्षित श्रेणी में यहां अंग्रेजी (ऑनर्स), इतिहास (ऑनर्स), विज्ञान, राजनीति विज्ञान (ऑनर्स), गणित (ऑनर्स), बीए प्रोग्राम (इतिहास और राजनीति) में प्रवेश बंद होने की संभावना है.
ओबीसी श्रेणी में राजनीति विज्ञान (ऑनर्स) और गणित (ऑनर्स) में यहां प्रवेश फुल हैं. वहीं अन्य विषयों और पाठ्यक्रमों के लिए डीयू में प्रवेश जारी रहेगा. मिरांडा हाउस में सोशियोलॉजी (ऑनर्स) और हिस्ट्री (ऑनर्स) की कुछ सीटें बची हैं. दिल्ली शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रोफेसर हंसराज सुमन ने कहा कि डीयू प्रशासन को आधिकारिक वेबसाइट पर आरक्षित श्रेणियों में भरी गई सीटों के आंकड़ों की सूची डालनी चाहिए. सुमन ने यह भी मांग की कि आरक्षित श्रेणी की सीटों को एक विशेष अभियान में भरा जाए, जिसे प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए कक्षाएं शुरू होने से पहले शुरू किया जाना चाहिए.
दिल्ली यूनिवर्सिटी का री-एडमिशन शेड्यूल जारी
एनटीए ने बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (वित्तीय निवेश विश्लेषण), और बीए (ऑनर्स) बिजनेस इकोनॉमिक्स के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की थी और इन पाठ्यक्रमों के लिए पुन: प्रवेश कार्यक्रम भी जारी किया गया है. इसमें प्रवेश परीक्षा रैंक घोषित कर दी गई है और उम्मीदवारों के पास 26 अक्टूबर से 27 अक्टूबर को सुबह 10 बजे के बीच अपने पसंदीदा कॉलेज कार्यक्रम को बदलने का विकल्प होगा.
पहली आवंटन सूची 30 अक्टूबर को प्रदर्शित की जाएगी, जबकि उम्मीदवार 31 अक्टूबर से 1 नवंबर के बीच आवेदन कर सकेंगे. उम्मीदवारों के आवेदन 2 नवंबर तक कॉलेजों द्वारा स्वीकृत या अस्वीकार कर दिए जाएंगे और उसके बाद, उम्मीदवारों को 3 नवंबर तक भुगतान पूरा करना होगा. वहीं दूसरी और तीसरी आवंटन सूची की घोषणा 6 नवंबर और 13 नवंबर को की जाएगी.