scorecardresearch
 

Delhi Unlock 8: मॉल, सिनेमाघरों को मिली राहत, देखें क्‍या हैं स्‍कूल-कॉलेज के लिए निर्देश

Delhi Unlock 8 Guidelines: पिछले अनलॉक 7 में, दिल्‍ली सरकार ने शैक्षणिक संस्‍थानों को एजुकेशनल गैदरिंग के लिए खुलने की इजाजत दी थी. इस बार की गाइडलाइंस में स्‍कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर्स को कोई नई छूट नहीं दी गई है.

Advertisement
X
Delhi Unlock 8:
Delhi Unlock 8:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अनलॉक 8 सोमवार 26 जुलाई से लागू होगा
  • अभी ऑफलाइन क्‍लासेज़ को इजाजत नहीं मिली है

Delhi Unlock 8 Guidelines: सोमवार 26 जुलाई से देश की राजधानी दिल्‍ली में अनलॉक 8 (Unlock 8) लागू हो रहा है. कोरोना संक्रमण के कम होते मामलों को देखते हुए अब राजधानी को और अधिक छूट से साथ खोला जाएगा. दिल्‍ली सरकार ने इस बार सिनेमाघरों को भी 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की इजाजत दे दी है. हालांकि, शैक्षणिक संस्‍थानों को कोई नई छूट नहीं दी गई है.

Advertisement

पिछले अनलॉक 7 में, दिल्‍ली सरकार ने शैक्षणिक संस्‍थानों को एजुकेशनल गैदरिंग के लिए खुलने की इजाजत दी थी. इस बार की गाइडलाइंस में स्‍कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर्स को कोई नई छूट नहीं दी गई है. शैक्षणिक संस्‍थानों में फिजिकल प्रेजेंस की अनु‍मति जारी रहेगी मगर रेगुलर ऑफलाइन क्‍लासेज़ अभी शुरू नहीं होंगी. 

अनलॉक 8 गाइडलाइंस के तहत, सभी सिनेमा, थियेटर और मल्टिप्‍लेक्‍स 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकेंगे. इसके अलावा दिल्‍ली आपदा प्रबंधन विभाग (DDMA) ने दिल्‍ली मेट्रो को 100 फीसदी क्षमता से चलने की इजाजत भी दे दी है. इसके अलावा DTC की बसें भी पूरी पैसेंजर क्षमता के साथ चल सकेंगी. शादी समारोह में 50 लोगों की गिनती को बढ़ाकर भी अब 100 कर दिया गया है.

दिल्‍ली में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 66 नये मामले सामने आए और 52 मरीज संक्रमण से ठीक भी हुए. इन 24 घंटों में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई. राजधानी दिल्‍ली में अब 587 एक्टिव केसेज़ है. महामारी की शुरुआत से अब तक दिल्‍ली में 14,10,216 मरीज संक्रमण से ठीक हुए हैं जबकि 25,041 की मौत हुई है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement