scorecardresearch
 

प्राइवेट स्कूल की मनमानी पर DM का सख्त एक्शन, जुर्माना न भरने पर कुर्क किया सामान, कचरा वाहन में भरकर ले गए

MP News: कलेक्टर ने बीते दिनों फीस वृद्धि को लेकर 2 लाख रुपए का जुर्माना लगाया था. जुर्माना जमा नहीं करने पर अमला स्कूल पहुंचा और कंप्यूटर टेबल सहित 2 लख रुपए के सामान को कुर्की कर ले गया. 

Advertisement
X
कचरा वाहन में ले गए स्कूल का सामान.
कचरा वाहन में ले गए स्कूल का सामान.

मध्य प्रदेश के सीहोर में प्रशासन एक्शन में आ गया है. जुर्माना राशि नहीं जमा करने पर एक बड़े प्राइवेट स्कूल के सामान को कुर्की कर लिया गया. कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार की अगुवाई में राजस्व अमले और शिक्षा विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की. कलेक्टर ने बीते दिनों फीस वृद्धि को लेकर 2 लाख रुपए का जुर्माना लगाया था. राशि जमा नहीं करने पर अमला स्कूल पहुंचा और कंप्यूटर, और टेबल सहित 2 लाख रुपए के सामान की कुर्की कर ले गया. 

Advertisement

जिला जनसंपर्क विभाग ने बताया कि कलेक्टर प्रवीण सिंह अढ़ायच के निर्देश पर तहसीलदार नीलम परसेंडिया के नेतृत्व में राजस्व विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय और नगर पालिका की टीम स्कूल पहुंची. जुर्माना राशि जमा नहीं करने पर कुर्की की कार्रवाई में लगभग 2 लाख रुपए मूल्य के कंप्यूटर सहित सामान जब्त किया गया. 

बता दें कि स्कूल की ओर से की गई फीस वृद्धि और एक ही दुकान से छात्र-छात्राओं को पुस्तकें खरीदने का दबाव बनाने की शिकायतें कलेक्टर को प्राप्त हुई थीं.

शिकायत सही पाए जाने पर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने स्कूल पर दो लाख रुपए का जुर्माना लगाया था. साथ ही जुर्माने की राशि सात दिवस के भीतर जमा करने के निर्देश दिए थे. लेकिन स्कूल प्रबंधन ने जुर्माना राशि जमा नहीं की.

इसके बाद सरकारी अमले ने स्कूल पहुंचकर सामान को कुर्की करने की कार्रवाई की. वही, स्कूल से कुर्की किए गए सामान को नगर पालिका के कचरे के वहां में डालकर ले जाया गया. 

Advertisement

भोपाल में भी 4 स्कूलों पर जुर्माना 

उधर, राजधानी भोपाल में भी कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने 4 प्राइवेट स्कूलों पर जुर्माना लगाया है. फीस अधिनियम का पालन न करने पर  DPS स्कूल कोलार, चैतन्य टेक्नों कोलार, कैंपियन स्कूल भौंरी, सैंज इंटरनेशनल कोलार पर को नियम के खिलाफ वसूली गई फीस वापस करने का आदेश दिया गया है. DEO की ओर से जारी किए गए आदेश पत्र में कलेक्टर ने इन स्कूलों पर जुर्माना भी लगाया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement