scorecardresearch
 

गुजरात विद्यापीठ के नए वीसी बने डॉ. हर्षद पटेल, संस्थान से जुड़ा है महात्मा गांधी-सरदार पटेल समेत कई दिग्गजों का नाम

गुजरात विद्यापीठ अहमदाबाद की स्थापना महात्मा गांधी ने साल 1920 में की थी. इस शैक्षणिक संस्थान से महात्मा गांधी, सरदार पटेल, राजेंद्र प्रसाद, मोरारजी देसाई जैसे दिग्गजों का नाम जुड़ा हुआ है. इस संस्थान के कुलाधिपति और कुलपति के तौर पर ट्रस्ट द्वारा गांधीवादी विचारक और सामाजिक अग्रणियों की नियुक्ति होती रही है.

Advertisement
X
गुजरात विद्यापीठ के नए वीसी बने डॉ. हर्षद पटेल
गुजरात विद्यापीठ के नए वीसी बने डॉ. हर्षद पटेल

गुजरात विद्यापीठ के कुलपति के रूप में डॉ. हर्षद पटेल को विद्यापीठ के कुलाधिपति आचार्य देवव्रत ने नियुक्त किया है. पसंदगी समिति की तरफ से कुलाधिपति और गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को कुलपति के लिए तीन नाम भेजे गए थे, जिनमें से डॉ. हर्षद पटेल को चुना गया. हर्षद पटेल अगले पांच वर्ष तक गुजरात विद्यापीठ के कुलपति के रूप में कार्यभार संभालेंगे. डॉ. हर्षद पटेल गुजरात विद्यापीठ के 17वें कुलपति बने हैं,

Advertisement

NCERT, NCF-ITEP के रह चुके हैं सदस्य
गुजरात विद्यापीठ मंडल में मंत्री के रूप में कार्यरत डॉ. हर्षद पटेल पिछले तीन वर्ष से गुजरात विद्यापीठ के गवर्निंग काउंसिल के सदस्य है. डॉ. हर्षद पटेल इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टीचर्स एजुकेशन और चिल्ड्रन यूनिवर्सिटी के कुलपति के रूप में भी कार्यभार संभाल रहे हैं. डॉ. हर्षद पटेल ने एस.यू.जी. कॉलेज ऑफ एजुकेशन में बतौर प्रोफेसर अपना करियर शुरू किया था. राष्ट्रीय स्तर की एन.सी.ई.आर.टी और एनसीएफ-ईसीसीई के सदस्य के रूप में और इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (ITEP) में महत्वपूर्ण सेवा प्रदान की है.

महात्मा गांधी द्वारा स्थापित गुजरात विद्यापीठ के बारे में
गुजरात विद्यापीठ अहमदाबाद की स्थापना महात्मा गांधी ने साल 1920 में की थी. इस शैक्षणिक संस्थान से महात्मा गांधी, सरदार पटेल, राजेंद्र प्रसाद, मोरारजी देसाई जैसे दिग्गजों का नाम जुड़ा हुआ है. गुजरात विद्यापीठ के कुलाधिपति और कुलपति के तौर पर ट्रस्ट द्वारा गांधीवादी विचारक और सामाजिक अग्रणियों की नियुक्ति होती रही है. लेकिन गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत की जब एक साल पहले विद्यापीठ में कुलाधिपति के तौर पर नियुक्ति हुईं तब विद्यार्थी संगठनों और विपक्ष की तरफ से अनेक सवाल खड़े किए गए थे. ट्रस्ट मंडल के कुछ सदस्यों ने नाराज़ होकर इस्तीफा भी दिया था.

Advertisement

बता दें कि गूजरात विद्यापीठ के कुलाधिपति के तौर पर गुजरात राज्य के गवर्नर आचार्य देवव्रत ने कमान संभाली उसके बाद फीस में बढ़ोतरी, हॉस्टल के नियम में बदलाव, सर्वधर्म प्रार्थना सभा को लेकर विवाद हुआ था. विद्यापीठ में कई नियमों में बदलाव भी किए गए, जिसके चलते कर्मचारियों - विद्यार्थियों और मैनेजमेंट के बीच लगातार विवाद सामने आता रहा है. ऐसे में अब गुजरात विद्यापीठ के कुलपति के तौर पर हर्षड़ पटेल की नियुक्ति को विद्यार्थी संगठन, विपक्ष और विद्यापीठ से जुड़े पुराने लोग कैसे देखता है ये देखना दिलचस्प होगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement