छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां एक टीचर स्कूल में दिनदहाड़े शराब पीता नजर आया. इतना ही नहीं आरोपी टीचर मूंछों पर ताव देकर धौंस भी दे रहा है कि जाओ कलेक्टर को बता दो, मेरा कोई कुछ नहीं उखाड़ सकता है. ये पूरा मामला बिलासपुर जिले के मस्तूरी विकासखंड के एक शासकीय स्कूल का है. शिक्षा विभाग ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया है.
बताया जा रहा है कि जिला शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि वो अब इस मामले में आपराधिक मामला दर्ज कर उक्त शिक्षक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें. यह मामला मस्तूरी विकासखंड के मचहा जनपद प्राथमिक शाला का है. स्कूल संचालन के दौरान शिक्षक संतोष केवट ने महिला प्रधान पाठक तुलसी गणेश चौहान के सामने बैठकर शराब पी. जैसे ही डीईओ के सामने यह वीडियो आया. उन्होंने एक्शन लेते हुए शराबी शिक्षक को निलंबित कर दिया.
शराब के नशे में बोला टीचर, मेरा कोई कुछ नहीं उखाड़ सकता
स्कूल महिला टीचर के सामने शराब पीता नजर आया टीचर
वहीं इस मामले में जब डीईओ टीआर साहू को जानकारी दी गई तो उन्होंने इसे गंभीरता से लिया और शीघ्र जांच कर कार्रवाई की बात करते हुए तत्काल शराबी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए बीईओ की टीम ने स्कूल पहुंचकर इसकी जांच भी शुरू कर दी है. शराबी शिक्षक संतोष कुमार केवट का कहना है कि उसकी जिंदगी में बहुत टेंशन है. इसलिए पीता हूं.
आरोपी टीचर को निलंबित कर दिया गया है
शराब पीने के दौरान जब टीचर का वीडियो बनाया गया तो वह गुस्सा हो गया. संतोष केवट बार-बार यही कह रहा था कि मैं रोज पीता हूं, आपको कोई दिक्कत है. वीडियो सामने आने के बाद बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण ने कहा कि शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.