scorecardresearch
 

कॉलेजों के फेस्ट में बवाल की घटनाओं के बाद डीयू ने बदले नियम, पुलिस से NOC लेनी होगी

बीती 28 मार्च को एक फेस्ट के दौरान इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वूमेन में कथित उत्पीड़न की कई घटनाओं के सामने आने के बाद कल, 17 अप्रैल, 2023 को एडवाइजरी जारी की गई है. इस मामले में छात्रों ने व्यापक विरोध प्रदर्शन किया था. इससे पहले मिरांडा और गार्गी कॉलेज में पिछले वर्षों में इसी तरह की घटनाएं सामने आई थीं. 

Advertisement
X
दिल्ली विश्वविद्यालय
दिल्ली विश्वविद्यालय

दिल्ली विश्वविद्यालय ने मार्च के महीने में अपने कॉलेज के वार्षिक उत्सव के दौरान इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज की छात्राओं के कथित उत्पीड़न की हालिया घटना के बाद एडवाइजरी जारी की है. डीयू ने किसी भी कॉलेज फेस्ट, सांस्कृतिक उत्सवों या कार्यक्रमों में केवल 'पूर्व पंजीकृत' छात्रों को अनुमति देने के लिए कहा है. कॉलेजों को छात्रों के प्रवेश की निगरानी के लिए पुलिस से मेटल डिटेक्टर किराए पर लेने का निर्देश भी दिया है. 

Advertisement

इसके अलावा, यह भी कहा गया है कि ऐसे किसी भी म्यूज‍िक प्रोग्राम से पहले, जहां बाहरी लोगों को आमंत्रित किया जाता है, सभी हितधारकों के साथ अग्रिम सुरक्षा संपर्क बैठक आयोजित की जानी चाहिए. इस बैठक में आग, पुलिस, बिजली, कॉलेज/विश्वविद्यालय, कॉलेज प्रतिनिधि, इवेंट मैनेजमेंट कंपनी शामिल हों. 

डीयू ने महाविद्यालयों को सलाह दी है कि महाविद्यालय की चहारदीवारी का आंकलन किया जाए. यदि दीवारें नीची हों तो बाहरी व्यक्तियों को दीवारों पर चढ़ाई करने से रोकने के लिए तारें लगाई जानी चाहिए. कॉलेजों में कई गेटों पर सीसीटीवी काम करने चाहिए. 

इसके अलावा आयोजनों की प्रविष्टि गूगल फॉर्म की तरह पूर्व-पंजीकरण के माध्यम से होनी चाहिए और उन्हें पुलिस को प्रस्तुत किया जाना चाहिए. बिना पुलिस से एनओसी मिले कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा. 

बता दें कि बीती 28 मार्च को एक फेस्ट के दौरान इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वूमेन में कथित उत्पीड़न की कई घटनाओं के सामने आने के बाद कल, 17 अप्रैल, 2023 को एडवाइजरी जारी की गई है. इस मामले में छात्रों ने व्यापक विरोध प्रदर्शन किया. इससे पहले मिरांडा और गार्गी कॉलेज में पिछले वर्षों में इसी तरह की घटनाएं सामने आई थीं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement