scorecardresearch
 

DU Placement: प्लेसमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इंटर्नशिप के लिए ऐसे करें आवेदन

दिल्ली विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2020-21 में छात्रों का प्लेसमेंट शुरू हो गया है. डीयू के सेंट्रल प्लेसमेंट सेल की प्रक्रिया की शुरुआत 28 सितंबर से हो गई है. जानें कैसे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

Advertisement
X
DU Placement
DU Placement

दिल्ली विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए स्टूडेंट्स के प्लेसमेंट की प्रक्र‍िया शुरू हो गई है. डीयू के सेंट्रल प्लेसमेंट सेल की प्रक्रिया की शुरुआत 28 सितंबर से हो चुकी है. इसमें छात्र फ्री रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. डीयू प्लेसमेंट सेल ने छात्रों से कहा है कि इसमें हिस्सा लेने के लिए छात्रों को अभी से पंजीकरण कराना होगा. 

Advertisement

रजिस्ट्रेशन प्रक्र‍िया के बाद ही ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन फाइनल इयर के स्टूडेंट्स कंपनी के प्लेसमेंट प्रोसेस में हिस्सा ले सकेंगे. वहीं ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर के पहले व दूसरे वर्ष के छात्र इंटर्नशिप में हिस्सा ले सकेंगे. स्टूडेंट्स के लिए इंटर्नशिप में रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी तरह फ्री है. 

वहीं प्लेसमेंट के लिए छात्रों को रजिस्ट्रेशन कराकर शुल्क का भुगतान करना होगा. प्लेसमेंट व इंटर्नशिप में हिस्सा लेने के लिए छात्रों को http://placement.du.ac.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसमें स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग व नॉन कॉलेजिएट वुमन एजुकेशन बोर्ड के छात्र भी पंजीकरण करा सकते हैं. 

बता दें कि जो छात्र प्लेसमेंट में हिस्सा नहीं लेंगे, उनका डाटाबेस तैयार करके उनकी डिटेल कंपनी की जरूरत के मुताबिक भेजी जाएगी. रजिस्ट्रेशन करने के लिए जनरल-ओबीसी वर्ग के छात्रों को सौ रुपये का भुगतान करना है. रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद अक्टूबर-नवंबर से प्लेसमेंट प्रक्रिया शुरू हो सकती है.  इस दौरान विभिन्न टॉपिक्स पर बॉयोडाटा बनाने, स्किल डेवलपमेंट की वर्कशॉप होगी. इंटर्नश‍िप के लिए स्टूडेंट्स अपनी पूरी डिटेल के साथ रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. 

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement