scorecardresearch
 

DU Second Cut-Off List: दूसरी कट-ऑफ लिस्‍ट आज, 11 अक्‍टूबर से शुरू होंगे एडमिशन

DU Second Cut-Off List 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय को DU की पहली कट-ऑफ लिस्‍ट के तहत एडमिशन के लिए 60,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, और 27,000 से अधिक छात्रों ने फीस का भुगतान किया है. उम्‍मीदवारों को अलग अलग कॉलेजों की आधिकारिक वेबसाइट पर भी 2nd कट-ऑफ चेक करने का लिंक मिलेगा. 

Advertisement
X
DU Second Cut-Off List 2021:
DU Second Cut-Off List 2021:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एडमिशन 11 अक्‍टूबर से शुरू होंगे
  • पहली कट-ऑफ के तहत एडमिशन हो चुके हैं

DU Second Cut-Off List 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय आज अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज़ में एडमिशन के लिए दूसरी कट-ऑफ लिस्‍ट जारी करेगा. सभी इच्‍छुक उम्मीदवारों को यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in और entry.uod.ac.in पर जारी कट-ऑफ लिस्‍ट चेक करनी होगी. दूसरी कट-ऑफ लिस्‍ट के तहत एडमिशन 11 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से शुरू होगा और 13 अक्टूबर रात 11.59 बजे तक जारी रहेगा.

Advertisement

दिल्ली विश्वविद्यालय को DU की पहली कट-ऑफ लिस्‍ट के तहत एडमिशन के लिए 60,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, और 27,000 से अधिक छात्रों ने फीस का भुगतान किया है. शुक्रवार को जहां एडमिशन के लिए फीस भुगतान करने का अंतिम दिन था, वहीं गुरुवार को कॉलेजों के लिए उम्मीदवारों के आवेदनों को मंजूरी देने की लास्‍ट डेट निर्धारित थी. यूनिवर्सिटी अब बची हुई सीटों के लिए दूसरी कट-ऑफ लिस्‍ट जारी करने के लिए तैयार है.

यूनिवर्सिटी द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, तीन दिनों में 60,904 आवेदन प्राप्त हुए हैं. गुरुवार 07 अक्‍टूबर को 14,205 आवेदनों को मंजूरी दी गई और 27,006 छात्रों ने फीस का भुगतान किया. इस बार भी कई कॉलेजों में पहली लिस्‍ट के तहत कट-ऑफ 100 प्रतिशत रहा है. उम्‍मीदवारों को अलग अलग कॉलेजों की आधिकारिक वेबसाइट पर भी 2nd कट-ऑफ चेक करने का लिंक मिलेगा. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement