DUSU Election 2024 NSUI Candidates List: DUSU चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है. ABVP, NSUI, SFI जैसे छात्र संगठन 27 सितंबर को होने वाले मतदान को लेकर उत्साहित हैं. छात्र संगठनों की तैयारियां जोरों पर है. 28 सितंबर को डूसू चुनाव नतीजों के साथ दिल्ली यूनिवर्सिटी को छात्र नेताओं का नया पैनल मिल जाएगा. पिछली बार अध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव पद पर ABVP ने बाजी मारी थी. उपाध्यक्ष पद NSUI के खाते में गया था.
ABVP ने अध्यक्ष पद के लिए ऋषभ चौधरी, उपाध्यक्ष पद के लिए भानु प्रताप सिंह, सचिव पद के लिए मित्रविंदा कर्णवाल और संयुक्त सचिव पद के लिए अमन कपासिया को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं NSUI ने अध्यक्ष पद पर रौनक खत्री, उपाध्यक्ष पद पर यश नांनदल, सचिव पद पर नम्रता जेफ और संयुक्त सचिव पद के लिए लोकेश चौधरी को टिकट देकर दांव खेला है. जितना दिलचस्प DUSU चुनाव है, उतनी ही दिलचस्प उम्मीदवारों की कहानी है. यहां हम NSUI की ओर से डूसू चुनाव में खड़े उम्मीदवारों के बारे बता रहे हैं.
अध्यक्ष पद: रौनक खत्री
22 साल के रौनक को NSUI ने अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया है. वे मुख्य रूप से दिल्ली के नरवाना के रहने वाले हैं. साल 2019 में उन्होंने DU में एडमिशन लिया. रौनक खत्री दिल्ली विश्वविद्यालय में लॉ के स्टूडेंट हैं. उन्हें 'मटका मैन ऑफ DU' के नाम से जाना जाता है. क्योंकि उन्होंने भीषण गर्मी के मौसम में खुद से कॉलेज में मटके रखवाने का काम किया था. हालांकि वे कैंपस में पानी की समस्या को लेकर कोर्ट भी गए थे. जिसके बाद यह समस्या हल हुई.
उपाध्यक्ष पद: यश नांदल
यश नांदल को NSUI ने उपाध्यक्ष पद के लिए रेस में उतारा है. 23 वर्षीय यश हरियाणा के रोहतक जिले के बोहर गांव के रहने वाले हैं. वे एक नेशनल लेवल क्रिकेटर हैं. साल 2019 में उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के सत्यवती कॉलेज में एडमिशन लिया. उनके पिता बिजनेसमैन हैं और मां एक होममेकर हैं. साल 2019 में NSUI का दामन थामने के बाद यश छात्राओं के लिए पीरियड लीव और संगठन के मेनिफेस्टो को लागू करने का विजन रखते हैं.
सचिव पद: नम्रता जेफ(मीना)
राजस्थान के सीकर की रहने वाली नम्रता सिर्फ 19 साल की हैं. वे फिलहाल किरोडीमल कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस की पढ़ाई कर रही हैं. नम्रता अपने परिवार की पहली ऐसी लड़की हैं जिन्होंने पिछले साल केएमसी छात्र संघ चुनाव में महासचिव पद के लिए चुनाव लड़ा और भारी अंतर से जीत हासिल की. साल 2022 में उन्होंने DU में एडमिशन लिया था. उनके पिता एक आम किसान हैं और मां गृहिणी हैं. कुछ दिन पहले ही उन्होंने NSUI की सदस्यता गृहण की.
संयुक्त सचिव पद: लोकेश चौधरी
लोकेश हरियाणा के हिसार के रहने वाले हैं. सामान्य आर्थिक स्थिति वाले घर से आने वाले लोकेश के पिता प्रोफेसर हैं. मुख्य रूप से खेती-किसानी वाली परिपाटी से आते हैं. 24 साल के लोकेश बुद्धिस्ट स्टडीज के स्टूडेंट हैं. साल 2018 में उन्होंने DU में एडमिशन लिया था. वे पहले CYSS (छात्र युवा संघर्ष समिति) में रहे हैं. NSUI में आते ही उन्हें संयुक्त सचिव पद का उम्मीदवार बना दिया गया है.