scorecardresearch
 

DUSU Result 2024 Date: वोट डालने नहीं पहुंचे 94 हजार स्टूडेंट्स, पिछली बार से इतना कम, जानिए कब आएग रिजल्ट

DUSU Election 2024 Result Date: इस बार नॉर्थ कैंपस के कॉलेजों में मतदान प्रतिशत कम होने का अनुमान है. वहीं साउथ कैंपस के कॉलेजों में चुनाव को लेकर छात्रों में उत्साह कई गुना ज्यादा देखने को मिला है. वहां मतदान केंद्रों में लगी लंबी लाइनों को देखकर वोट‍िंंग पर्सेंटेज ज्यादा होने की उम्मीद जताई जा रही है. 

Advertisement
X
DUSU चुनाव प्रचार के दौरान की एक तस्वीर
DUSU चुनाव प्रचार के दौरान की एक तस्वीर

DUSU Election 2024 Result Date: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव में इस बार मात्र 35.21% वोटिंग हुई है. कुल 1 लाख 46 हजार वोटरों में से सिर्फ 51 हजार 4 सौ ने ही शुक्रवार को वोट डाला है. वोटिंग दो शिफ्टों में हुई थी. मॉर्निंग शिफ्ट में 1 लाख 23 हजार 5 सौ छात्रों में से 44 हजार 3 सौ ने वोट डाले. मॉर्निंग शिफ्ट में वोटिंग प्रतिशत 34.46% रहा. दूसरी ओर, इवनिंग शिफ्ट में 17,386 छात्रों में से केवल 7,087 ने वोट किए, जो कि 40.76% रहा. नए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव का चुनाव करने के लिए दोनों शिफ्टों को मिलाकर कुल वोट प्रतिशत 35.21% रहा.

Advertisement

इस साल का वोटिंग प्रतिशत पिछले साल की तुलना में लगभग 7% कम रहा है. पिछले साल 42% वोट डाले गए थे. पिछले कुछ सालों के ट्रेंड की बात करें तो डूसू चुनाव में वोटिंग प्रतिशत 40 से 45% के बीच रहता था. इस बार औसतन 5 से 10% की कमी दर्ज की गई है.

क्यों कम हुआ वोट प्रतिशत?

इस बार का कम वोट प्रतिशत छात्रों की चुनाव में कम दिलचस्पी को भी दर्शाता है. आमतौर पर दिल्ली छात्र संघ चुनाव में सबसे ज्यादा भागीदारी फर्स्ट ईयर के छात्रों का होता है लेकिन जानकार मानते हैं कि क्योंकि इस बार एडमिशन देर से हुआ इसलिए उन छात्रों में चुनाव को लेकर रुचि कम देखी गई.

नॉर्थ कैंपस से ज्यादा साउथ कैंपस में उत्साह ज्यादा

इस बार नॉर्थ कैंपस के कॉलेजों में मतदान प्रतिशत कम होने का अनुमान है. वहीं साउथ कैंपस के कॉलेजों में चुनाव को लेकर छात्रों में उत्साह कई गुना ज्यादा देखने को मिला है. वहां मतदान केंद्रों में लगी लंबी लाइनों को देखकर वोट‍िंंग पर्सेंटेज ज्यादा होने की उम्मीद जताई जा रही है. 

Advertisement

DUSU Election 2024 Result Date: कब आएगा रिजल्ट

दिल्ली हाईकोर्ट के न‍िर्देशों को देखते हुए अभी डूसू का रिजल्ट 28 सितंबर को जारी नहीं किया गया. दिल्ली हाईकोर्ट ने वोटों की गिनती और इलेक्शन रिजल्ट जारी करने पर तब रोक लगा दी है, जब तक सार्वजनिक संपत्तियों पर लगे उम्मीदवारों के पोस्टर, बैनर, होर्डिंग्स आदि हटा नहीं लिए जाते. डूसू चुनाव में बड़ा दखल देते हुए हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मनमोहन और जस्टिस तुषार राव गेडेला की पीठ ने कहा था कि चुनाव प्रक्रिया जारी रह सकती है, लेकिन मतगणना तब तक नहीं होगी, जब तक अदालत इस बात से संतुष्ट नहीं हो जाती कि संपत्ति को खराब करने वाली चीजें हटा दी गई है, मतगणना शनिवार को होनी थी. हाईकोर्ट की अगली तारीख 21 अक्टूबर को है. अनुमान लगाया जा रहा है कि हाईकोर्ट की अगली सुनवाई (21 अक्टूबर को) को कोर्ट के आदेश के बाद ही डूसू का रिजल्ट जारी किया जाएगा. 

बैलेट रूम में इलेक्शन इंचार्ज प्रोफेसर के साथ हाथापाई

मतदान के दौरान नॉर्थ कैंपस में उम्मीदवार और इलेक्शन इंचार्ज प्रोफेसर के साथ हाथापाई का मामला सामने आया था. आरोप है कि वोटिंग के दौरान NSUI के एक उम्मीदवार ने प्रोफेसर के साथ हाथापाई की. बताया जा रहा है कि संयुक्त सचिव पद पर प्रत्याशी NSUI कैंडिटेंस लोकेश चौधरी 27 सितंबर को करीब 9 बजे बैलेट रूम में पहुंचा था. वहां देखा कि सभी बैलेट बॉक्स बंद थे और काफी देर तक वोटिंग शुरू नहीं हुई थी. इसे लेकर कैंडिडेट और प्रशासन के बीच काफी कहासुनी हो गई. इसके बाद प्रोफेसर के साथ हाथापाई की घटना हुई. हालांकि इस घटना को लेकर कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है.

Advertisement

हाथापाई से पहले का वीडियो

NSUI अध्यक्ष वरुण चौधरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' पर एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो उसी बूथ का है जहां कैंडिडेट और प्रोफेसर के बीच हाथापाई की घटना हुई है. इस वीडियो में NSUI कैंडिडेट लोकेश चौधरी जब बैलेट रूम में पहुंचे तो वोटिंग शुरू नहीं हुई थी. उन्होंने बूथ इंचार्ज के बारे में पता करने की कोशिश की, लेकिन काफी देर तक कोई नहीं आया. बाद में हंगामे के बाद वोटिंग शुरू हुई.

 

बता दें कि ABVP ने अध्यक्ष पद के लिए ऋषभ चौधरी, उपाध्यक्ष पद के लिए भानु प्रताप सिंह, सचिव पद के लिए मित्रविंदा कर्णवाल और संयुक्त सचिव पद के लिए अमन कपासिया को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं NSUI ने अध्यक्ष पद पर रौनक खत्री, उपाध्यक्ष पद पर यश नांनदल, सचिव पद पर नम्रता जेफ और संयुक्त सचिव पद के लिए लोकेश चौधरी को टिकट देकर दांव खेला है.

Live TV

Advertisement
Advertisement