scorecardresearch
 

DUSU Result 2024: क्या रहा अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पदों पर जीत-हार का अंतर, देखें पूरा डेटा

DUSU Result 2024: डूसू चुनाव का रिजल्ट आ चुका है. इस साल डूसू चुनाव में एनएसयूआई को बड़ी जीत मिली है. एनएसयूआई के रौनक खत्री को कुल 20207 वोट मिले हैं. वहीं उनके प्रतिद्वंदी ABVP प्रत्याशी को18864 वोट मिले हैं.

Advertisement
X
DUSU चुनाव मतदान की फाइल फोटो
DUSU चुनाव मतदान की फाइल फोटो

DUSU Results: दिल्ली यूनवर्स‍िटी छात्रसंघ चुनाव का रिजल्ट सोमवार देर शाम जारी हो गया. इस बार डूसू चुनाव में एबीवीपी को हराकर एनएसयूआई ने पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस साल एनएसयूआई के रौनक खत्री को 20207 कुल वोट मिले हैं. वहीं एबीवीपी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी को भी 18864 वोट मिले हैं. इनके बीच हार जीत का अंतर बहुत बड़ा नहीं है, वहीं उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी अपने विपक्षी एनएसयूआई से बड़े मार्ज‍िन पर जीती है. 

Advertisement

उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी को 24166 वोट मिले हैं, वहीं एनएसयूआई को 15404 वोट प्राप्त हुए हैं. इनके बीच जीता का अंतर अध्यक्ष पद की तुलना में ज्यादा है. वहीं सेक्रेटरी पद पर एबीवीपी को 16703 वोट मिले हैं, वहीं एनएसयूआई को 15236 वोट मिले हैं. जॉइंट सेक्रेटरी पोस्ट पर भी जीत का अंतर काफी ज्यादा है. एनएसयूआई को इस पद के लिए 21975 वोट मिले हैं, वहीं एबीवीपी 15249 वोट मिले हैं. 

यहां देखें वोटों का अंतर, किसे कितने वोट मिले

अध्यक्ष पद पर 
NSUI 20207
ABVP 18864

उपाध्यक्ष पद पर 

ABVP 24166
NSUI 15404

सचिव पद पर 
ABVP 16703
NSUI 15236

संयुक्त सच‍िव पद पर
NSUI 21975
ABVP 15249

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में दो सीटों पर NSUI और दो सीटों पर ABVP ने जीत दर्ज कराई . अध्यक्ष और सयुक्त सचिव पद पर NSUI ने परचम लहराया है. वहीं उपाध्यक्ष और सचिव पद पर ABVP ने जीत दर्ज कराई.

Advertisement

अध्यक्ष पद पर NSUI के लॉ स्टूडेंट और मटका मैन की उपाध‍ि से जाने जाने वाले रौनक खत्री ने विजय हासिल की है. वहीं उपाध्यक्ष पद पर ABVP के भानू प्रताप जीते हैं. सचिव पर ABVP के मृत्रवृंदा ने जीत दर्ज कराई है. संयुक्त सचिव पद पर NSUI के लोकेश विजयी रहे हैं. 

बता दें कि नॉर्थ कैंपस में वोटिंग की मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गई थी जो कि देर शाम तक जारी रही.15वें राउंड के बाद भी अध्यक्ष पद पर एनएयूआई के रौनक खत्री आगे चल रहे थे जोकि अंतिम राउंड में भी व‍िजेता रहे. चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मतगणना केंद्र पर कड़ी निगरानी रखी गई है. इसके लिए कुल 14 सीसीटीवी कैमरे और 8 वीडियो कैमरे लगाए गए हैं, ताकि हर गतिविधि की सटीक निगरानी की जा सके और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोका जा सके. 

Live TV

Advertisement
Advertisement