scorecardresearch
 

केंद्रीय शिक्षामंत्री निशंक AIIMS में भर्ती, पोस्‍ट Covid समस्‍याओं के चलते बिगड़ी तबीयत

Education Minister Admitted: शिक्षामंत्री अप्रैल महीने ही कोरोना संक्रमित हुए थे, जिसके बाद वे ठीक हो चुके हैं. कोरोना संक्रमण के बाद होने वाली तकलीफों (Post COVID Complications) के चलते उनकी तबीयत बिगड़ी है.

Advertisement
X
Ramesh Pokhariyal Nishank (File Photo)
Ramesh Pokhariyal Nishank (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पिछले माह कोरोना संक्रमित हुए थे शिक्षामंत्री
  • पोस्ट कोविड समस्याओं के कारण तबीयत खराब

Education Minister Admitted: केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को आज 01 जून को कोरोना संक्रमण के बाद की समस्‍याओं के चलते AIIMS में भर्ती किया गया है. शिक्षामंत्री अप्रैल महीने ही कोरोना संक्रमित हुए थे जिससे वे ठीक हो चुके हैं. संक्रमण के बाद होने वाली तकलीफों (Post COVID Complications) के चलते उनकी तबीयत बिगड़ी है.

Advertisement

बता दें कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) अप्रैल महीने में कोविड पॉजिटिव हुए थे. उन्होंने खुद ट्वीट करके जानकारी देते हुए कहा था कि मेरी कोविड-19 जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

गौरतलब है कि शिक्षामंत्री आज 01 जून को CBSE, ICSE समेत तमाम स्‍टेट बोर्ड के लिए 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं पर फैसला सुनाने वाले थे. बीते माह केंद्रीय मंत्रियों की बैठक में इस मसले पर विचार किया गया था और सभी राज्‍यों को अपने जवाब केंद्र सरकार को भेजने के लिए 1 सप्‍ताह का समय दिया गया था. शिक्षामंत्री ने कहा था कि सभी जवाबों पर विचार के बाद 01 जून को अंतिम घोषणा की जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement