NIRF Rankings 2021: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को वर्ष 2021 की NIRF Ranking (नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क) जारी की. दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस कॉलेज को बेस्ट कॉलेज चुना गया है. इंजिनियरिंग के टॉप 10 कॉलेजों में 8 आईआईटी और 2 एनआईटी शामिल हैं. आईआईटी मद्रास इसमें टॉप पर है. एम्स दिल्ली को बेस्ट मेडिकल कॉलेज चुना गया है. बता दें कि कोरोना के चलते पिछले वर्ष की तरह इस साल भी रैंकिग जारी करने का कार्यक्रम वर्चुअली आयोजित किया गया.
NIRF Rankings 2021: ये हैं ओवरऑल कैटेगरी में देश के टॉप 10 संस्थान
NIRF Rank 1- IIT मद्रास
NIRF Rank 2- IISC, बेंगलुरु
NIRF Rank 3- IIT, बॉम्बे
NIRF Rank 4- IIT, दिल्ली
NIRF Rank 5- IIT, कानपुर
NIRF Rank 6- IIT, खड़गपुर
NIRF Rank 7- IIT, रुड़की
NIRF Rank 8- IIT, गुवाहाटी
NIRF Rank 8- JNU, दिल्ली
NIRF Rank 9- IIT,रुड़की
NIRF Rank 10- BHU, वाराणसी
बता दें कि 29 सितंबर 2015 को तत्कालीन केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने एनआईआरएफ रैंकिंग की शुरुआत की. 4 अप्रैल 2016 को इसने अपने रिसर्च के बाद कॉलेजों की पहली लिस्ट जारी की थी. तब से हर साल HRD मंत्रालय ये रैंकिंग जारी करता है. हर क्षेत्र के भारतीय शैक्षणिक संस्थानों को विभिन्न मानकों पर उनकी उत्कृष्टता के आधार पर नेशनल रैंक दी जाती है.
इसमें टीचिंग, लर्निंग एंड रिसोर्सेस, रिसर्च एंड प्रोफेशनल प्रैक्टिसेस, ग्रेजुएशन आउटकम, आउटरीज एंड इन्क्लूसिविटी और परसेप्शन के आधार पर संस्थानों को अंक दिए जाते हैं. कॉलेज और विश्वविद्यालयों की रैंकिंग तैयार करते हुए एन आई आर एफ संस्थानों की अवधारणा, अनुसंधान एवं व्यावसायिक प्रक्रियाएं, अवर स्नातक परिणाम, पहुंच एवं समावेशिता, शिक्षण-अधिगम संसाधन को देखता है जिसके बाद उसे सूची में ऊपर या नीचे रखा जाता है.
इन कैटेगरी में रैंकिंग जारी-
रिसर्च, ओवरऑल, यूनिवर्सिटी, मैनेजमेंट, कॉलेज, फार्मेसी, मेडिकल, इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, एआरआईआईए (नवाचार उपलब्धियों पर संस्थानों की अटल रैंकिंग) और विधि
एनआईआरएफ रैंकिंग 2020 के टॉप 3 संस्थान (NIRF Ranking List 2020 Categorywise)
ओवरऑल कैटेगरी: 1-आईआईटी मद्रास, 2-आईआईएससी बेंगलूरू और 3-आईआईटी दिल्ली
डेंटल कैटेगरी: 1-मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेस, दिल्ली, 2-मनिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेस, उडुपी और 3-डॉ. डी. वाई. पाटिल डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, पुणे
यूनिवर्सिटी कैटेगरी: 1-आईआईएससी बेंगलूरू, 2-जेएनयू दिल्ली और 3-बीएचयू
इंजीनियरिंग कैटेगरी: 1-आईआईटी मद्रास, 2-आईआईटी दिल्ली और 3-आईआईटी मुंबई
मैनेजमेंट कैटेगरी: 1-आईआईएम अहमदाबाद, 2-आईआईएम बेंगलोर और 3-आईआईएम कलकत्ता
फार्मेसी कैटेगरी: 1-जामिया हमदर्द नई दिल्ली, 2-पंजाब यूनिवर्सिटी और 3-नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फॉर्मास्यूटिकल एजुकेशन एण्ड रिसर्च हैदराबाद