scorecardresearch
 

बिहार: कैंसर से पिता की मौत, मां ने कर्ज लेकर पढ़ाया, बेटे ने NEET Exam में किया कमाल

धर्मवीर के पिता कपड़े की दुकान में काम करते थे. कैंसर के चलते उनका निधन हो गया था. मां ने कर्ज लेकर उन्हें NEET की तैयारी के लिए पटना भेजा था. हालांकि, पहले दो अटेम्प्ट में धर्मवीर को मनमुताबिक सफलता नहीं मिल सकी. लेकिन साल 2022 में NEET-UG में धर्मवीर ने  680+ स्कोर कर अपने ड्रीम को अचीव कर लिया.

Advertisement
X
NEET एग्जाम क्लियर करने वाले धर्मवीर (फोटो- यूट्यूब/JoshTalks)
NEET एग्जाम क्लियर करने वाले धर्मवीर (फोटो- यूट्यूब/JoshTalks)

बिहार के दरभंगा जिले के रहने वाले धर्मवीर कुमार यादव मेडिकल एंट्रेस एग्जाम NEET में 90वीं रैंक (OBC कैटेगिरी) लाकर सुर्खियों में हैं. उनकी ऑल इंडिया रैंक 426 है. धर्मवीर के पिता कपड़े की दुकान में काम करते थे. कैंसर के चलते उनका निधन हो गया था. मां ने कर्ज लेकर धर्मवीर को NEET Exam की तैयारी के लिए पटना भेजा था. 

Advertisement

एक वीडियो में धर्मवीर अपने संघर्षों को बयां करते हुए कहते हैं कि Medical Entrance Examination (NEET) की तैयारी के दौरान ही कैंसर से उनके पिता का निधन हो गया था. बाद में मां को कर्ज लेकर पढ़ाई के लिए उन्हें आगे भेजना पड़ा. उन पर लोन चुकता करने का दबाव था. 

आर्थिक संकट से जूझते हुए हासिल किया मुकाम 

'जोश टॉक' से बातचीत में धर्मवीर ने बताया कि उनके पिता कपड़े की दुकान में काम करते थे. आमदनी कम थी और परिवार बड़ा था. इसलिए बचपन से ही उन्हें आर्थिक संकट से जूझना पड़ा. हालांकि, पिता ने धर्मवीर की पढ़ाई-लिखाई में कोई कसर नहीं छोड़ी. उनकी स्कूली शिक्षा दरभंगा में ही हुई है. 

धर्मवीर 6 भाई-बहन हैं. सबसे बड़े भाई जन्म से पैरालाइज हैं. लेकिन ये मुसीबतें तब और बढ़ गईं जब पिता को कैंसर हो गया और बाद में उनका निधन हो गया. ये वो समय था जब धर्मवीर NEET की तैयारी में दिन-रात जुटे हुए थे. शुरू से उनमें डॉक्टर बनने का जुनून था. 

Advertisement

बेटे के सपने के लिए मां ने कर्ज लिया

पटना में रहने और अच्छे इंस्टीट्यूट में पढ़ने का खर्च बहुत अधिक था. जब ये बात धर्मवीर की मां को पता चली तो उन्होंने बेटे के सपने को साकार करने के लिए कर्ज ले लिया. 

हालांकि, पहले दो अटेम्प्ट में धर्मवीर को मनमुताबिक सफलता नहीं मिल सकी. लेकिन साल 2022 में NEET-UG में धर्मवीर ने 680+ स्कोर कर अपने ड्रीम को अचीव कर लिया. उन्होंने अपनी कैटेगरी में 686 मार्क्स लाकर 90वीं रैंक सिक्योर की. 

Advertisement
Advertisement