scorecardresearch
 

Success story: पिता रेवाड़ी में चलाते हैं टैक्सी, बेटे ने बिना कोचिंग UPSC एग्जाम किया क्रैक, हासिल की 457वीं रैंक

हरियाणा के रेवाड़ी (Rewari) में टैक्सी चलाने वाले हरदयाल का परिवार आज बेहद खुश है. हरदयाल के बेटे ने बिना कोचिंग के यूपीएससी एग्जाम (UPSC exam) क्रैक किया और 457वीं रैंक हासिल की है. हरदयाल का कहना है कि ये सब बेटे की मेहनत से ही संभव हुआ है. मैंने उसे हमेशा प्रोत्साहन देने का प्रयास किया.

Advertisement
X
पिता हरदयाल और उनका बेटा शिवम.
पिता हरदयाल और उनका बेटा शिवम.

हरियाणा में रेवाड़ी (Rewari) के गुलाबी बाग में रहने वाले शिवम ने यूपीएससी (UPSC) में 457वीं रैंक हासिल की है. शिवम के पिता हरदयाल टैक्सी चलाते हैं. यूपीएससी का परिणाम आने के बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल है. यूपीएससी परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद रेवाड़ी के रहने वाले शिवम के घर में खुशियां मनाई जा रही हैं. बेटे की सफलता पर माता-पिता की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. परिचित और रिश्तेदार बधाई देने पहुंचने लगे.

Advertisement

बता दें कि गुलाबी बाग में रहने वाले शिवम के पिता हरदयाल रेवाड़ी में ही टैक्सी (Taxi driver) चलाते हैं. शिवम की मां कमलेश ने बताया कि उनका बेटा शिवम बचपन से ही मेधावी रहा है. शिवम ने जवाहर नवोदय विद्यालय से स्कूली शिक्षा ग्रहण की है. इसके बाद आईआईटी गुवाहाटी (IIT Guwahati) से सिविल इंजीनियरिंग की.

पिता रेवाड़ी में चलाते हैं टैक्सी, बेटे ने बिना कोचिंग यूपीएससी एग्जाम किया क्रैक, हासिल की 457वीं रैंक
शिवम की बहन पूजा.

यह भी पढ़ें: UPSC Success Story: अपमान के बाद पुलिस कॉन्स्टेबल पद से दिया था इस्तीफा, क्रैक किया यूपीएससी, बनेंगे अफसर

सिविल इंजीनियरिंग (Civil Engineering) के दौरान यूपीएससी (UPSC) करने का मन बनाया. इसके बाद शिवम ने तीसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की है. शिवम ने यूपीएससी की तैयारी बिना किसी कोचिंग क्लास लिए की और 457वीं रैंक हासिल की है.

शिवम के पिता हरदयाल ने टैक्सी चलाते हैं. उन्होंने अपने बेटे की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की और कहा कि शिवम ने यूपीएससी करने की ठान ली थी तो हमने भी उसे प्रोत्साहन दिया. आज जो भी संभव हुआ है, वह शिवम की मेहनत की बदौलत ही हुआ है. शिवम की मां कमलेश बेटे की कामयाबी पर खुश हैं.

Advertisement

वहीं शिवम की बहन पूजा ने भी भाई की कामयाबी पर खुशी जाहिर की. पूजा ने कहा कि हमें शुरू से ही उम्मीद थी कि मेरा छोटा भाई जरूर कामयाब होगा. छोटा भाई बच्चों की तरह होता है,  खुद की कामयाबी से ज्यादा खुशी होती है, जब बच्चे सफल होते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement