देशभर में इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए मशहूर FIITJEE इंस्टिट्यूट के कई सेंटर एक-एक कर अचानक बंद हो रहे हैं. नोएडा के सेक्टर-63 स्थित FIITJEE सेंटर में ऐसी ही स्थिति देखने को मिली, जहां बिना किसी स्पष्ट सूचना के सेंटर को बंद कर दिया गया. इससे छात्रों और उनके पेरेंट्स के बीच अफरातफरी मच गई है.
मैसेज के बाद अचानक बंद हुआ सेंटर
पेरेंट्स ने बताया कि 23 जनवरी की शाम करीब साढ़े छह बजे FIITJEE से एक मैसेज आया, जिसमें सेंटर के बंद होने की सूचना दी गई. जैसे ही यह खबर पेरेंट्स और छात्रों तक पहुंची, वे तुरंत सेंटर पर पहुंचे. लेकिन वहां पहुंचने पर देखा कि सेंटर में ताला लग चुका है और अंदर कोई स्टाफ मौजूद नहीं है.
FIITJEE को इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए देश का एक प्रमुख संस्थान माना जाता है. यहां की फीस अन्य कोचिंग संस्थानों से काफी ज्यादा है. कुछ पेरेंट्स ने पांच लाख रुपये तक की फीस भरी है, तो कुछ ने सात लाख रुपये दिए हैं. अब सभी पेरेंट्स अपने दस्तावेज़ लेकर सेंटर के बाहर खड़े हैं, इस उम्मीद में कि उन्हें कोई समाधान मिलेगा.
अधूरी सैलरी, टीचर्स का पलायन
हमारी टीम ने जब नोएडा के FIITJEE सेंटर के अंदर जाकर हालात का जायजा लिया, तो वहां एक टीचर पेरेंट्स से बातचीत करते मिले. उन्होंने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि पिछले पांच महीनों से स्टाफ को सैलरी नहीं दी गई है और अब तक सैलरी को लेकर कोई अपडेट भी नहीं है. उन्होंने कहा, "सेंटर में अधिकतर टीचर्स नौकरी छोड़कर जा चुके हैं. 25 जनवरी तक की क्लासेस का शेड्यूल है, लेकिन इसके बाद क्या होगा, हमें भी नहीं पता."
RDC गाज़ियाबाद सेंटर की स्थिति थोड़ी अलग
गाजियाबाद के RDC स्थित FIITJEE सेंटर पर अभी भी क्लासेस चल रही हैं, लेकिन छात्रों का कहना है कि पहले जैसी पढ़ाई नहीं हो रही. बच्चों ने बताया कि उनका सिलेबस अभी तक पूरा नहीं हुआ है. एक छात्रा ने कहा, "कैमिस्ट्री के तीन टीचर अब तक बदल चुके हैं. इस वजह से तालमेल नहीं बैठ पा रहा है."
पेरेंट्स की परेशानी
पेरेंट्स अब दोहरी मुश्किल में फंस गए हैं. कुछ अपनी दी हुई फीस वापस लेने की कोशिश में जुटे हैं, तो कुछ बच्चों का कहीं और एडमिशन कराने की तैयारी कर रहे हैं. एक पेरेंट ने कहा, "हमने अपने बच्चे का भविष्य बेहतर बनाने के लिए FIITJEE को चुना था. अब न पैसे मिल रहे हैं, न बच्चे को पढ़ाई का माहौल."
FIITJEE प्रबंधन की चुप्पी
FIITJEE का पक्ष जानने के लिए हमने उनके CFO राजीव बब्बर और COO मनीष आनंद से संपर्क किया. लेकिन दोनों का फोन या तो स्विच ऑफ था या उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की.