scorecardresearch
 

FIITJEE के टीचर्स छोड़ रहे नौकरी, क्या Aakash से मिल रहा तगड़ा ऑफर? मर्जर के दावे पर CEO ने ये बताया

FIITJEE Controversy: जब FIITJEE का नोएडा सेंटर बंद होने पर कई पेरेंट्स ने आजतक की टीम को बताया कि उनसे कहा गया है कि वो अपने बच्चों को आकाश इंस्टीट्यूट में भेज सकते हैं वहां उनका कोर्स पूरा करवा दिया जाएगा. कई पेरेंट्स ने अपने बच्चों को आकाश भेजने की बात भी मान ली है. इसके बाद चारों तरफ ये सवाल उठने लगा कि क्या FIITJEE और आकाश इंस्टीट्यूट का विलय होने जा रहा है.

Advertisement
X
आकाश इंस्टीट्यूट ने आज अपना एक नया प्रोग्राम INVICTUS लॉन्च किया है.
आकाश इंस्टीट्यूट ने आज अपना एक नया प्रोग्राम INVICTUS लॉन्च किया है.

इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए टॉप इंस्टीट्यूट माना जाने वाला FIITJEE के सेंटर्स शहर दर शहर लगातार बंद हो रहे हैं. नोएडा और गाजियाबाद में सेंटर्स के बंद होने के बाद से पेरेंट्स और बच्चों के बीच असमंजस का माहौल है. एग्जाम का वक्त है, ऐसे में बच्चे समझ नहीं पा रहे कि वो क्या करें किसके पास जाएं. पेरेंट्स को इस बात का दुख है कि लाखों लाख रुपये की फीस देने के बाद भी उनके बच्चे का भविष्य फिलहाल अंधकार में दिखाई दे रहा है.

Advertisement

जब FIITJEE का नोएडा सेंटर बंद होने पर कई पेरेंट्स ने आजतक की टीम को बताया कि उनसे कहा गया है कि वो अपने बच्चों को आकाश इंस्टीट्यूट में भेज सकते हैं वहां उनका कोर्स पूरा करवा दिया जाएगा. कई पेरेंट्स ने अपने बच्चों को आकाश भेजने की बात भी मान ली है. इसके बाद चारों तरफ ये सवाल उठने लगा कि क्या FIITJEE और आकाश इंस्टीट्यूट का विलय होने जा रहा है. इन सब के बीच कई पेरेंट्स के मन में यह सवाल आया कि अगर बच्चे को आकाश इंस्टीट्यूट भेजेंगे तो क्या उन्हें अलग से कोई फीस चुकानी पड़ेगी? यह सारे सवाल हमने आज आकाश इंस्टीट्यूट के MD और CEO दीपक मेहरोत्रा से पूछे. आकाश इंस्टीट्यूट ने आज अपना एक नया प्रोग्राम INVICTUS लॉन्च किया है जो कि मुख्य रूप से इंजीनियरिंग के लिए तैयार किया गया है. 

Advertisement

सवाल- क्या FIITJEE और आकाश इंस्टिट्यूट का कोई करार हुआ है या फिर मर्जर हो रहा है, आकाश में FIITJEE के बच्चे कैसे पढ़ाई कर सकते हैं? 

जवाब- हमारा FIITJEE के साथ कोई समझौता नहीं हुआ है न ही हमारा कोई मर्जर प्लान है. हमारे इंस्टिट्यूट में सभी बच्चों का स्वागत है. पेरेंट्स की रिक्वेस्ट पर हम उन्हें कुछ रियायत जरूर दे रहे हैं लेकिन FIITJEE के साथ किसी तरह का कोई करार नहीं है.

सवाल- पिछले कुछ महीनों में FIITJEE के कितने टीचर्स आकाश इंस्टीट्यूट ज्वॉइन कर चुके हैं?

जवाब- हमने आज ही अपना इंजीनियरिंग को लेकर एक अलग प्रोग्राम लॉन्च किया है. इस प्रोग्राम की तैयारी हम कई महीनों से कर रहे थे और इसके लिए कई टीचर्स की हायरिंग भी कर रहे थे. FIITJEE सहित कई दूसरे इंस्टिट्यूट के टीचर्स ने हमें ज्वॉइन किया है. नए प्रोग्राम के लिए हमें लगभग 500 टीचर्स की जरूरत थी जिनमें से हमारे पास सिर्फ 130 टीचर थे बाकी सब हमने बाहर से हायर किए हैं.

सवाल- इंजीनियरिंग की तैयारी करवाने वाला एक बड़ा इंस्टिट्यूट FIITJEE का अचानक बंद होना और आपके इंस्टिट्यूट का इंजीनियरिंग को लेकर एक अलग प्रोग्राम लॉन्च करना क्या इन दोनों बातों में कोई कनेक्शन है?

जवाब- नहीं, इन दोनों बातों में कोई कनेक्शन नहीं है. हम अपने इंजीनियरिंग के नए प्रोग्राम की तैयारी बहुत महीनों से कर रहे थे. हां, ये बात ठीक है कि उनके बंद होने से हमें थोड़ा ज्यादा फायदा ज़रूर होगा.

Advertisement

सवाल- आपको क्या लगता है FIITJEE ने ऐसी क्या गलती की कि आज वो बंद होने की कगार पर है?

जवाब- मैं किसी निजी कंपनी पर टिप्पणी नहीं कर सकता.

बता दें कि दिल्ली-NCR, झारखंड के बाद भोपाल स्थित FIITJEE कोचिंग सेंटर सील कर दिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए तीन अलग-अलग टीमें गठित की हैं और कुछ टीमें मध्य प्रदेश से भी भेजी गई हैं. कोचिंग सेंटर अचानक बंद होने से अपने बच्चों के भविष्य की चिंता को लेकर अभिभावक प्रदर्शन कर रहे हैं. अभिभावकों का कहना है कि उनके बच्चे परीक्षा के पास आने की चिंता में रो रहे हैं. अभिभावक अपने बच्चों की शिक्षा और वित्तीय निवेश को सुरक्षित करने के लिए कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रहे हैं. कोचिंग संस्थान के सामने पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement