scorecardresearch
 

Placement 2022: IIIT प्रयागराज के 5 पांच छात्रों ने प्लेसमेंट ने रचा इतिहास, मिला एक करोड़ से ज्यादा का पैकेज

IIIT Prayagraj Placement 2022: यह पैकेज फेसबुक, एप्पल अमेज़न, नेटफ्लिक्स व गूगल जैसी बड़ी कंपनियों के तरफ से मिले हैं. बीटेक और एमटेक के छात्रों को एक करोड़ से ज्यादा का पैकेज मिला है. इनमें सबसे ज्यादा बीटेक के प्रकाश गुप्ता को गूगल ने एक करोड़ 40 लाख का सबसे ज्यादा पैकेज दिया है.

Advertisement
X
Placement 2022 (फोटो सोर्स- freepik.com)
Placement 2022 (फोटो सोर्स- freepik.com)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IIIT प्रयागराज के छात्रों को एक करोड़ से ज्यादा का पैकेज
  • प्रकाश गुप्ता को गूगल ने दिया 1 करोड़ 40 लाख का पैकेज

IIT Campus Placement 2022: भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) ने प्लेसमेंट में नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है ट्रिपल आईटी इलाहाबाद के 5 छात्रों को एक करोड़ से ज्यादा का पैकेज मिला है. इन भाग्यशाली छात्रों में प्रथम प्रकाश गुप्ता को गूगल ने एक करोड़ 40 लाख का सबसे ज्यादा पैकेज दिया है. वह ट्रिपल आईटी के छात्रों ने कैंपस प्लेसमेंट में संस्थान के सभी पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. पैकेज पाने वालों में प्रथम प्रकाश गुप्ता को गूगल ने 1.4 करोड़ रुपये का पैकेज दिया है. बीटेक के छात्र अखिल सिंह को रुब्रिक को 1.2 करोड़, पलक मित्तल और अनुराग मकाडे को अमेज़न से 1.25 करोड़ का ऑफर दिया गया है.

Advertisement

एमटेक के छात्र प्रशांत को अमेजन ने 1.25 करोड़ का पैकेज दिया है. यह पैकेज फेसबुक, एप्पल अमेज़न, नेटफ्लिक्स व गूगल जैसी बड़ी कंपनियों के तरफ से मिले हैं. कोरोना काल के बाद अब सबकुछ धीमे-धीमे पटरी पर आ रहा है. 

इस कैंपस सिलेक्शन में इस साल एमबीए में 75 प्रतिशत प्लेसमेंट लिया गया है. सबसे ज्यादा पैकेज 35 लाख का रहा है. छात्रों को एयरटेल, इंपैक्ट गुरु ,रुद्राक्षी टेक्नोलॉजीज, प्राइवेट लिमिटेड और यंग जैसी कंपनी ने ऑफर दिया था. बता दें कि 2021 में ट्रिपल आईटी एम टेक के नए शैक्षणिक पाठ्यक्रम डेटा साइंस एंड एनालिटिक्स के साथ शुरुआत की थी. इसकी खास बात यह है कि प्रथम बैच के इन सभी छात्रों को 100% प्लेसमेंट मिल गया है.

इस IIIT के B-Tech से 328 छात्रों के लिए अगस्त 2021 में प्लेसमेंट देने की प्रक्रिया शुरू की गई थी. इनमें से 48% ने अमेज़न फेसबुक नेटफ्लिक्स एप्पल और गूगल जैसी कंपनियों में नौकरी हासिल की थी. वहीं, एमटेक इस टीम में 161 छात्र प्लेसमेंट के लिए बैठे जिनमें से 93.75% छात्रों ने बड़ी फर्मों में नौकरी हासिल की. खास बात यह रही के M-Tech आईटी स्ट्रीम में पहली बार 100% छात्रों को प्लेसमेंट मिला है.

Advertisement

IIIT के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी डॉ विनीत तिवारी के मुताबिक ट्रिपल आईटी में M-Tech में नए शिक्षण पाठ्यक्रम डाटा साइंस एंड एनालिटिक्स की शुरुआत काफी अच्छी रही है. इस पाठ्यक्रम के पहले बैच के छात्रों का शत प्रतिशत प्लेसमेंट मिला है. डॉक्टर तिवारी के मुताबिक, इस बार देश विदेश की 226 नामी-गिरामी कंपनियां प्लेसमेंट के लिए संस्थान में आई हैं.

 

 

Advertisement
Advertisement