scorecardresearch
 

30,000 भारतीय छात्रों का वेलकम करने को तैयार है फ्रांस, राष्ट्रपति मैक्रों ने बताया प्लान

Macron India Visit: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने यह घोषणा तब की जब फ्रांस का लक्ष्य 2025 तक 20,000 भारतीय छात्रों को आकर्षित करना है, जो 2030 तक 30,000 के बड़े लक्ष्य के लिए मंच तैयार कर रहा है.

Advertisement
X
जयपुर में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की तस्वीर (फोटो सोर्स: 'X' @Emmanuel Macron)
जयपुर में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की तस्वीर (फोटो सोर्स: 'X' @Emmanuel Macron)

फ्रांस में पढ़ाई का सपना देख रहे भारतीय छात्रों के लिए खुशखबरी है. आने वाले सालों में फ्रांस सरकार 30 हजार भारतीय छात्रों को अपने देश में पढ़ने का मौका देने वाली है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने शुक्रवार को कहा कि दोनों देशों के बीच शैक्षणिक संबंधों को बढ़ावा देने के एक बड़े प्रयास में, फ्रांस 2030 तक अपने विश्वविद्यालयों में 30,000 भारतीय छात्रों का स्वागत करने का लक्ष्य बना रहा है.

Advertisement

75वें गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर चीफ गेस्ट भारत की यात्रा के दौरान राष्ट्रपति मैक्रों ने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि यह योजना भारत के साथ फ्रांस के संबंधों को मजबूत करने के एक "महत्वाकांक्षी" प्रयास का हिस्सा है, जिसे उन्होंने इंडो-पैसिफिक रीजन में "प्रमुख भागीदार" कहा जाता है. उन्होंने जुलाई 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्रांस यात्रा के बाद लक्ष्य की घोषणा की थी. मैक्रॉन ने कहा, "फ्रेंस फॉर ऑल, फ्रेंच फॉर ए बेटर फ्यूचर' पहल के साथ पब्लिक स्कूलों में फ्रेंच सीखने के लिए नए रास्ते शुरू कर रहे हैं."

राष्ट्रपति मैक्रों ने आगे बताया कि उनकी सरकार फ्रेंच सिखाने के लिए नए सेंटर्स के साथ एलायंस फ्रैंचाइज़ का नेटवर्क भी डेवलेप कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'हम इंटरनेशनल क्लासेेज बना रहे हैं जो उन छात्रों को हमारे विश्वविद्यालयों में शामिल होने का मौका देगी, जो जरूरी नहीं कि फ्रेंच बोलते हों.'

Advertisement

फ्रांस सुव्यवस्थित करेगा वीजा प्रक्रिया
फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने फ्रांस में पढ़ाई करने वाले पूर्व भारतीय छात्रों के लिए वीजा प्रक्रिया को सुव्यवस्थित किया जाएगा, जिससे उनके लिए वापस फ्रांस लौटना आसान हो जाएगा. यह घोषणा तब हुई है जब फ्रांस का लक्ष्य 2025 तक 20,000 भारतीय छात्रों को आकर्षित करना है, जो 2030 तक 30,000 के बड़े लक्ष्य के लिए मंच तैयार कर रहा है. मैक्रॉन ने कहा, "यह एक बहुत ही महत्वाकांक्षी लक्ष्य है, लेकिन मैं इसे पूरा करने के लिए दृढ़ हूं."

2018 के बाद फ्रांस में पढ़ाई करने वाले भारतीय छात्रों की संख्या 20% बढ़ी
बता दें कि भारतीय छात्रों के लिए फ्रांस में पढ़ाई को आसान बनाने के लिए फ्रांसीसी सरकार पहले ही कदम उठा चुकी है. 2018 में  "कैंपस फ्रांस" एक कार्यक्रम शुरू किया था जो फ्रांस में पढ़ाई करने के इच्छुक भारतीय छात्रों को जानकारी और सहायता प्रदान करता है. इसके लॉन्च होने के बाद से फ्रांस में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों की संख्या में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement