France President Macron India Visit: भारत आज अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) बतौर मुख्य अतिथि गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल हुए हैं. इस साल भारत और फ्रांस अपनी रणनीतिक साझेदारी की 25वीं वर्षगांठ मना रहे हैं.
बता दें कि फ्रांस पश्चिमी दुनिया में भारत का पहला रणनीतिक साझेदार देश है. भारत एक तरह से फ्रांस का पहला गैर यूरोपीय साझेदारी देश है. 75वें गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति मैक्रों की भारत यात्रा पर विदेश सचिव ने जरूरी जानकारी देते हुए बताया कि दोनों के बीच कई विषयों को लेकर द्विपक्षीय साझेदारी पर चर्चा हुई है. इससे भारत के युवाओं को बड़ा फायदा होने की उम्मीद जताई जा रही है, पढ़ाई से लेकर रोजगार तक के रास्ते खुलेंगे. आगे पढ़ें क्या होंगे फायदे...
शेगेन वीजा की वैलिडिटी 5 साल तक बढ़ी
इस मौके पर फ्रांस की ओर से भारतीय छात्रों के लिए बड़ा फैसला लिया गया है. फ्रांस, मास्टर्स कर रहे भारतीय छात्रों के शेंगेन वीजा (Schengen visa) की वैधता 5 साल कर दी गई है. शेंगेन वीजा एक ऐसा वीजा है जो किसी व्यक्ति को कानूनी तौर पर देश में और उसके अंदर यात्रा करने की परमिशन देता है. इसे फ्रांस समेत 25 देशों में मान्यता है. इससे पहले स्टडी के लिए भारतीय स्टूडेंट को फ्रांस में तीन महीने से लेकर केवल एक साल तक ही रहने की परमिशन थी.
पढ़ाई और रोजगार के मौके
दोनों देशों के बीच पढ़ाई से लेकर रोजगार तक के मुद्दों पर चर्चा हुई, इसमें फ्रैंच इंस्टीट्यूट, एजुकेशन ट्रेनिंग एंड रिसर्च और यंग प्रोफेशनल स्कीम शामिल हैं. युवा पेशेवर योजना (Young Professional Scheme) की घोषणा कर दी गई है जिसके तहत 18 वर्ष से 35 वर्ष के युवाओं को एक-दूसरे के देश में कमाई के रास्ते खोले जाएंगे.
दरअसल, मैक्रों की भारत की यह तीसरी यात्रा है. इससे पहले साल वे 2018 में पहली बार भारत के गणतंत्र दिवस, फिर जी20 शिखर सम्मेलन और अब दूसरी बार गणतंत्र दिवस पर चीफ गेस्ट हैं. हालांकि, यह ना सिर्फ दोनों देशों के राजनयिक संबंधों के लिए मील का पत्थर है बल्कि 2018 के बाद से मैक्रों और मोदी के बीच पनपी दोस्ती का उदाहरण भी हैं. 75वें गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों के बीच कई विषयों पर द्विपक्षीय साझेदारी चर्चा हुई.
फ्रांस-भारत के बीच इन मुद्दों पर हुई चर्चा
दोनों देशों के बीच इंडो-फ्रांस डिफेंस स्पेस पार्टनरशिप, सैटेलाइट लॉन्च के लिए नए स्पेस इंडियन लिमिटेड और एरियन स्पेस के बीच एमओयू, टाटा और एयरबस स्थानीय कंपनी के साथ मिलकर एच125 हेलीकॉप्टर बनाएंगे. विज्ञान और तकनीक को लेकर दो समझौतों पर चर्चा हुई व स्वास्थ्य सेवा सहयोग, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन एंड रिफॉर्म्स, टिकाऊ कृषि समेत कई मुद्दों पर बातचीत हुई.