BPSC Exam 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित की जा रही बीपीएससी टीचर रिक्रूटमेंट एग्जाम 2.O (BPSC TRE 2.O) के आखिरी दिन के पेपर में परीक्षार्थियों से 'INDIA' की फुल फॉर्म पूछी गई. इस सवाल के बाद बिहार में शिक्षक भर्ती को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है और राज्य में सियासत तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रवक्ता अरविंद सिंह ने बीपीएससी द्वारा प्रश्न के चयन को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला और कहा, "विपक्ष का गठबंधन ठगों की जमात है."
दरअसल, दूसरे चरण में मैट्रिक और इंटर के टीचरों के एक लाख 20 हजार पदों पर भर्ती चल रही है. परीक्षा 07 दिसंबर से 15 दिसंबर 2023 तक आयोजित की गई जिसके लिए 8 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. 15 दिसंबर को आयोजित हुई दूसरे चरण की बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर में 150 सवाल पूछे गए थे जिसमें 58वां सवाल हाल ही में बने विपक्षी राजनैतिक दलों के गठबंधन 'INDIA' पर था. बीपीएससी द्वारा 'India bloc’s' का फुल फॉर्म पूछा गया था. पूछे गए एक सवाल के बाद बीजेपी ने नीतीश सरकार और विपक्ष के गठबंधन (INDIA) पर निशाना साधा और गठबंधन को ठगों की जमात बताया है.
कांग्रेस ने झाड़ा पल्ला!
कांग्रेस ने प्रश्न पत्र में ऐसे प्रश्नों की उपस्थिति को उचित ठहराने के साथ-साथ इस विवाद से खुद को दूर रखने की कोशिश की. इंडियाटुडे से फोन पर बात करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने कहा कि ऐसे प्रश्न पत्र बीपीएससी द्वारा तैयार किए जाते हैं, जिसमें राज्य सरकार और राजनीतिक संगठनों की कोई भागीदारी नहीं होती है. अगर ये जनरल नॉलेज का सवाल है तो ये प्रश्न पूरी तरह से ठीक है, लेकिन लोक सेवा आयोगों को ऐसे प्रश्न पूछने से बचना चाहिए.
बीपीएससी पर भ्रष्टाचार के आरोप
इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री और HAM के संरक्षक जीतन राम मांझी ने भी पहले बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) शिक्षक भर्ती प्रक्रिया से जुड़े गंभीर अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. मांझी ने दावा किया था कि बीपीएससी द्वारा आयोजित शिक्षकों की भर्ती परीक्षा भ्रष्टाचार से ग्रस्त है. भ्रष्टाचार में परिणामों में हस्तक्षेप करना और यहां तक कि गलत उत्तर कुंजी प्रदान करना भी शामिल है.