scorecardresearch
 

Board Exam 2021 Postponed: गोवा बोर्ड 10वीं-12वीं के एग्‍जाम स्‍थगित, देखें नई डेट्स की जानकारी

Board Exam 2021 Postponed: गोवा के मुख्‍यमंत्री प्रमोद सावंत ने COVID-19 की दूसरी लहर के चलते इस फैसले की पुष्टि की है. राज्‍य में बोर्ड परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होने वाली थीं जो अब अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी गई हैं.

Advertisement
X
Board Exam 2021 Postponed:
Board Exam 2021 Postponed:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 24 अप्रैल से 17 मई तक होनी थीं
  • कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 19 मई से 02 जून, 2021 के बीच आयोजित की जानी थीं

Board Exam 2021 Postponed: राज्‍य में बेकाबू हो रहे कोरोना संक्रमण के देखते हुए गोवा बोर्ड 10वीं और 12वीं की 2021 सेशन की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. गोवा के मुख्‍यमंत्री प्रमोद सावंत ने COVID-19 की दूसरी लहर के चलते इस फैसले की पुष्टि की है. राज्‍य में बोर्ड परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होने वाली थीं जो अब अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी गई हैं. बोर्ड परीक्षा की नई डेट्स परीक्षा शुरू होने से 15 दिन पहले घोषित की जाएंगी. 

Advertisement

परीक्षाएं रद्द नहीं की गई हैं और जल्‍द ही एग्‍जाम की नई डेट्स जारी होंगी. राज्य में COVID 19 मामलों में तेजी से वृद्धि के कारण, छात्रों ने गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन GBSHSE से परीक्षाएं स्थगित करने या रद्द करने का अनुरोध किया था. इसे ध्‍यान में रखते हुए ही राज्य सरकार ने बोर्ड परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला किया है. 

पहले जारी शेड्यूल के अनुसार, कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 24 अप्रैल से 17 मई तक होनी थीं जबकि कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 19 मई से 02 जून, 2021 के बीच आयोजित की जानी थीं. परीक्षाएं 100 से अधिक परीक्षा केन्‍द्रों पर आयोजित की जानी थीं जिसमें कुल 43, 547 छात्रों ने शामिल होने के लिए रजिस्‍ट्रेशन कराया है. राज्‍य में संक्रमण को रोकने के लिए अन्‍य कई प्रतिबंध भी लगाए गए हैं. परीक्षाओं के संबंध में कोई भी अन्‍य जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी.

Advertisement
Advertisement